W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी से मिला कपूर परिवार, करीना, करिश्मा और रिद्धिमा ने शेयर की फोटोज

कपूर परिवार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, करीना और करिश्मा ने शेयर की फोटो

06:24 AM Dec 11, 2024 IST | Anjali Dahiya

कपूर परिवार की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, करीना और करिश्मा ने शेयर की फोटो

प्रधानमंत्री मोदी से मिला कपूर परिवार  करीना  करिश्मा और रिद्धिमा ने शेयर की फोटोज

बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती जल्द आने वाली है. कपूर फैमिली ने इस खास मौके के लिए काफी प्लानिंग कर रखी है. 14 दिसंबर को फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. इवेंट से पहले पूरी कपूर फैमिली बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंची. पीएम से मिलने के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से एक क्यूट सी तस्वीर निकलकर सामने आई है. पीएम ने करीना के बच्चों के लिए एक स्पेशल गिफ्ट भिजवाया है.

कपूर खानदान ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

बैठक में रणबीर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​जैसे स्टार्स मौजूद थे. उन्होंने पीएम मोदी संग एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई. करीना ने अपने बेटों, तैमूर और जेह के लिए एक नोट पर पीएम से ऑटोग्राफ भी लिया. करीना ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “हम अपने दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलकर और उन्हें आमंत्रित करके बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं.”

पीएम ने जेह-तैमूर को क्या गिफ्ट दिया?

करीना कपूर खान ने इस खास मुकालात के बाद कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इस दौरान पीएम मोदी एक कागज पर सिग्नेचर करते दिख रहे हैं. वहीं उनके सामने करीना कपूर नजर आ रही हैं. दरअसल इस पेपर पर करीना कपूर और सैफ अली खान के दोनों बेटों जेह और तैमूर का नाम लिखा हुआ है और पीएम ने दोनों के नाम के ठीक नीचे अपने साइन किए हैं. यह स्पेशल गिफ्ट करीना कपूर खान ने अपने बेटों के लिए मांगा है.

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के बारे में

परिवार के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री इस उत्सव में शामिल होंगे. पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की साझेदारी में आयोजित राज कपूर फिल्म फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक होगा, जो बहुमुखी कलाकार के जन्म के शताब्दी वर्ष का प्रतीक है. यह महोत्सव 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित होगा. दर्शकों को कपूर की सबसे प्रसिद्ध फिल्मों का एक क्यूरेटेड चयन देखने को मिलेगा, जिसमें ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964), और ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×