Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कपूर सिस्टर्स की फीस Ranbir Kapoor के मुकाबले बेहद कम, जानिए कितना है अंतर

07:22 AM Nov 17, 2024 IST | Priya Mishra

Advertisement

बॉलीवुड का कपूर परिवार काफी बड़ा और मशहूर परिवार है। इस फैमली की पिछली कई पीढ़ियां हिंदी सिनेमा पर अपना राज कर चुकी हैं।

इस फैमली की करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर अभी भी फिल्मों में खूब नाम कमाया है।

करिश्मा 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं। करीना लगातार अपने काम से सभी का दिल जीत रही हैं और रणबीर कपूर तो अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।

रणबीर कपूर की फिल्में कैसी भी हों, लेकिन उनके काम की सभी तारीफ करते हैं। एक ही परिवार से आने वाले इन तीनों स्टार की फीस में काफी फर्क है।

करिश्मा अपने वक्त की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हुआ करती थीं और करीना भी काफी फीस चार्ज करती हैं। लेकिन इन दोनों बहनों की फीस को जोड़ भी दिया जाए, तो भी इनकी फीस रणबीर की फीस को टक्कर नहीं दे पाएगी।

करिश्मा कपूर अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर राज किया है। रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 60 से 1 करोड़ तक की फीस चार्ज किया करती थी।

करीना कपूर इन दिनों ‘सिंघम अगेन’ को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘क्रू’ ने भी शानदार कमाई की थी। करीना इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

करीना अपनी एक फिल्म के फिलहाल 10-15 करोड़ के बीच की फीस चार्ज करती हैं।

‘एनिमल’ के ब्लॉकबस्टर होते ही रणबीर कपूर ने अपनी फीस में काफी इजाफा कर दिया है, खबरों की मानें तो ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद रणबीर ने अपनी फीस 30 करोड़ तक बढ़ा दी है।

अब रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए 50-60 करोड़ के बीच वसूलते हैं।हालांकि खबरें तो ये भी है कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के लिए रणबीर ने करीब 70 करोड़ फीस ली है।

Advertisement
Next Article