Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Karan Johar और Karthik Aryan के बीच हुए गीले शिकवे दूर, कहीं ये दोस्ताना 2 ही तो नहीं?

करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है दोनों के बीच पुराने गिलेशक हुए शिकवे खत्म हो चुके हैं शुक्रवार को कार्तिक आर्यन करण जौहर के घर पर पहुंचे थे उन्हें उनकी पोर्श कर में करण जौहर के घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया एक्टर ब्लैक कलर का चश्मा लगाए अपने बालों वाले लोक में नजर आ रहे थे इस दौरान कार्तिक आर्यन डैशिंग लुक में नजर आए।

03:22 PM Sep 02, 2023 IST | Pragya Sharma

करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है दोनों के बीच पुराने गिलेशक हुए शिकवे खत्म हो चुके हैं शुक्रवार को कार्तिक आर्यन करण जौहर के घर पर पहुंचे थे उन्हें उनकी पोर्श कर में करण जौहर के घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया एक्टर ब्लैक कलर का चश्मा लगाए अपने बालों वाले लोक में नजर आ रहे थे इस दौरान कार्तिक आर्यन डैशिंग लुक में नजर आए।

करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है दोनों के बीच पुराने गिलेशक हुए शिकवे खत्म हो चुके हैं शुक्रवार को कार्तिक आर्यन करण जौहर के घर पर पहुंचे थे उन्हें उनकी पोर्श कर में करण जौहर के घर से निकलते हुए स्पॉट किया गया एक्टर ब्लैक कलर का चश्मा लगाए अपने बालों वाले लोक में नजर आ रहे थे इस दौरान कार्तिक आर्यन डैशिंग लुक में नजर आए।
Advertisement
वहीं अब दोनों की मुलाकात के बाद कार्तिक आर्यन और करण जौहर की यह वीडियो सोशल मीडिया पर अटकलें बढ़ा रही है लोग यही कह रहे हैं कि कोई जबरदस्त मूवी दोनों एक साथ लेकर आने वाले हैं यहां तक की कुछ रिपोर्टर्स में से ऑफिशियल मीटिंग भी कहा जा रहा है जिसकी वजह से फिल्म बनने की अटकालीन तेज होती दिखाई दे रही हैं हालांकि ना ही कारण और ना ही कार्तिक ने अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन दिया है
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और करण जौहर को पिछली बार मेलबॉर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था जहां दोनों सूट बूट पहने फॉर्मल अंदाज में काफी हैंडसम दिखाई दिए थे करण जौहर ने इस इवेंट पर कार्तिक आर्यन की जमकर तारीफ भी की और जब से दोनों को एक साथ देखा जा रहा है।इसके बाद से ही दोनो के साथ में फिल्म करने के अनुमान लगाए जा रहे है।
वहीं कार्तिक आर्यन ने भी साथ में फिल्म ना बनाने की बात से इंकार नहीं किया।कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रोंट की बात करे तो एक्टर पिछली बार फिल्म सत्य प्रेम की कथा में कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे फिलहाल कार्तिक फिल्म चंदू की शूटिंग कर रहे है साथ ही एक्टर भूल भुलैया 3, आशिकी3 और कैप्टन इंडिया नाम की फिल्मों में नजर आएंगे।
Advertisement
Next Article