Karan Johar आखिर क्यों अपने बच्चों को नहीं बनाना चाहते एक्टर, फिल्ममेकर ने किए चौंकाने वाला खुलासे!
बॉलीवुड में इन दिनों एक मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है, जिस पर आए दिन बहस भी देखने को मिलती है और वो है बॉलीवुड एक्टर्स की बढ़ती फीस और उनकी टीमों पर खर्च होने वाली भारी-भरकम रकम। कई प्रोड्यूसर्स और फिल्ममेकर्स पहले भी इस मुद्दे पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं और अब इस बहस में मशहूर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) का भी नाम सामने आया है। करण ने खुलकर कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री में अब एक्टर्स की टीमों का खर्च इतना बढ़ गया है कि यह प्रोडक्शन हाउसेज़ के लिए सिरदर्द बन गया है।
कारण जौहर ने ये क्या कहा?
हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) ने एक इंटरव्यू के दौरान इस विषय पर खुलकर बात की। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि अब वे अपने बच्चों यश और रूही को हेयर और मेकअप आर्टिस्ट बनाना चाहते हैं। करण ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री में स्टार्स की टीम का खर्च पहले इतना नहीं हुआ करता था लेकिन अब यह काफी बढ़ चुका है। हेयर और मेकअप का खर्च तो मैं क्या ही कहूं! अब तो मुझे लगता है कि मेरे बच्चों को हेयर और मेकअप आर्टिस्ट बन जाना चाहिए, क्योंकि आज के समय में वही सबसे ज़्यादा पैसा कमा रहे हैं। एक बच्चा हेयर करेगा, दूसरा मेकअप, दोनों का काम भी हो जाएगा और कमाई भी।”
एक्टर्स की टीम को लेकर उठा सवाल
करण ने आगे कहा “अगर किसी फिल्म का बजट तय है, तो हमें उसी के अंदर काम करना होता है। लेकिन आजकल एक्टर्स अपनी टीम के 6 से 8 लोगों को साथ लेकर चलते हैं और उनका पूरा खर्च प्रोडक्शन से करवाना चाहते हैं। अगर आपको इतने लोग साथ चाहिए, तो उनकी पेमेंट खुद अपनी जेब से करें। हम बिज़नेस करने वाले लोग हैं, बजट के अंदर रहना ज़रूरी है।”
आपका खर्च प्रोडक्शन क्यों दे?
करण जौहर (Karan Johar) ने यह भी बताया कि कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो अपनी यूनिट का खर्च खुद उठाते हैं। उन्होंने कहा, “अगर कोई एक्टर स्पोर्ट्स बायोपिक या ऐसा किरदार निभा रहा है, जहां उसकी फिजिक स्क्रीन पर हर समय दिखाई दे रही है, तब मैं उस पर होने वाले खर्च को समझ सकता हूँ। लेकिन अगर आप एक सामान्य किरदार निभा रहे हैं, तो आपकी जिम्मेदारी सिर्फ अच्छा दिखने और अच्छा परफॉर्म करने की है। अगर आप हेल्दी खाना या स्पेशल ट्रेनर चाहते हैं, तो उसकी पेमेंट खुद करें, प्रोडक्शन क्यों दे?”
"बिल प्रोड्यूसर्स को भेज देते हैं"
करण ने आगे कहा, “आज के कई एक्टर्स करोड़ों की फीस लेते हैं और फिल्म की कमाई में भी हिस्सा मांगते हैं। अगर इतना कुछ मिल रहा है, तो कम से कम अपनी टीम का खर्च खुद उठाएं। कई एक्टर्स ऐसा करते भी हैं और यह देखकर अच्छा लगता है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो हर छोटी-बड़ी चीज़ का बिल प्रोड्यूसर्स को भेज देते हैं। ये सही नहीं है।”
क्या दीपिका ने भी की ऐसी डिमांड?
करण जौहर का (Karan Johar) यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी इसी तरह के विवाद में जुड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स जिनमें स्पिरिट और कल्कि 2898 एडी 2 शामिल थे, से इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि उन्होंने फीस के साथ-साथ अपनी लगभग 20-25 लोगों की टीम के लिए ट्रैवल, फूड और स्टे का खर्च भी प्रोडक्शन करने के लिए कहा था। हालांकि दीपिका की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन इंडस्ट्री में यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है।
इंडस्ट्री में बढ़ा विवाद
अब जब करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है, तो यह बहस और तेज़ हो गई है। कई प्रोड्यूसर्स मानते हैं कि एक्टर्स की इन “एक्स्ट्रा डिमांड्स” की वजह से फिल्मों का बजट बेकाबू हो रहा है, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ रही है और नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं कुछ एक्टर्स का मानना है कि उनकी टीम उनकी परफॉर्मेंस का अहम हिस्सा है, इसलिए उनका खर्च फिल्म से जुड़ा ही माना जाना चाहिए। जो भी हो, करण जौहर के इस बयान ने एक बार फिर इंडस्ट्री की इस अंदरूनी बहस को सुर्खियों में ला दिया है।