Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नशे की हालत में Karan Johar और Alia Bhatt ने Vicky Kaushal को किया था फोन, फोन उठाते ही कह डाली थी ये बात

कॉफी विद करण 7’ के हर एक एपिसोड में फिल्मी सितारों और करण जोहर के बीच कई सारी दिलचस्प बातें होती रहती है। इसी तरह शो के आने वाले एपिसोड में करण जोहर ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया जो शायद ही पहले किसी को पता होगा। करण जौहर ने बताया कि एक दिन उन्होंने और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने नशे की हालत में विक्की कौशल को कॉल कर दिया था। दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने यह कॉल भी तब की जिस दिन विक्की कौशल की शादी थी।

10:19 AM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

कॉफी विद करण 7’ के हर एक एपिसोड में फिल्मी सितारों और करण जोहर के बीच कई सारी दिलचस्प बातें होती रहती है। इसी तरह शो के आने वाले एपिसोड में करण जोहर ने एक ऐसा किस्सा शेयर किया जो शायद ही पहले किसी को पता होगा। करण जौहर ने बताया कि एक दिन उन्होंने और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने नशे की हालत में विक्की कौशल को कॉल कर दिया था। दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने यह कॉल भी तब की जिस दिन विक्की कौशल की शादी थी।

करण जौहर अपने
चैट शो
कॉफी विद करण 7के कारण खूब लाइमलाइट बटोर रहे है। शो का हर एक एपिसोड
दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है। सेलेब्स के पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार
किस्से जानने के लिए इस शो के फैंस नए नए एपिसोड का बेस्रबी से इंतजार करते रहते
है। शो के अपकमिंग एपिसोड में बी टाउम के दो हैडसम मुंडे
सिद्धार्थ मल्होत्रा और विक्की कौशल नजर आने वाले है। इस
एपिसोड का प्रोमो भी सामने आ गया है। प्रोमो तो काफी मजेदार लग रहा है। इसी
एपिसोड के दौरान करण जौहर ने एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे जानकर अब हर कोई हैरान
है।

Advertisement

कॉफी विद करण 7 के हर एक एपिसोड में फिल्मी सितारों और करण जोहर के बीच कई
सारी दिलचस्प बातें होती रहती है। इसी तरह शो के आने वाले एपिसोड में करण जोहर ने
एक ऐसा किस्सा शेयर किया जो शायद ही पहले किसी को पता होगा।
करण जौहर ने बताया कि एक दिन उन्होंने और एक्ट्रेस आलिया
भट्ट ने नशे की हालत में विक्की कौशल को कॉल कर दिया था। दिलचस्प बात तो यह है कि उन्होंने
यह कॉल भी तब की जिस दिन विक्की कौशल की शादी थी।

करण जौहर ने कहा
कि एक दिन वो और आलिया दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान दोनों ने वाइन पी ली
और फिर सोचने लगे कि किसे कॉल किया जाए। इसके बाद करण जौहर और आलिया भट्ट ने विक्की
कौशल को कॉल कर दिया। करण आगे कहते है कि मजेदार बात तो यह है कि उन दोनों ने विक्की
कौशल को कॉल ठीक उनकी शादी से पहले किया था। करण ने भी बताया कि उन दोनों ने विक्की को कॉल करके क्या बोला। करण औऱ आलिया ने विक्की को कॉल लगाने के बाद चिल्ला
कर कहा
, ‘हम तुम्हारे लिए बेहद खुश
हैं।

करण जोहर ने यह भी बताया कि
आखिर नशे की हालत में उन दोनों ने विक्की कौशल को कॉल क्यो लगाया था। करण इस बात
का खुलासा करते हुए कहते है कि वो और आलिया
कैटरीना को काफी पसंद करते हैं। वो दोनों उसके लिए बहुत
इमोशनल थे, इसलिए वाइन पीकर शादी से ठीक पहले कैटरीना के होने वाले पति विक्की
कौशल को कॉल कर दिया था।

शो के इस एपिसोड
में इस राज के साथ साथ और भी कई सारे राज खुलने वाले है। शो में सिद्धार्थ
मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिलेशनशिप पर भी बातें होने वाली है। यह एपिसोड
18 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने
वाला है।

 

 

 

 

Advertisement
Next Article