W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karan Johar ने इस एक्ट्रेस के लिए बिग बजट फिल्म से कटवाया Janhvi Kapoor का पत्ता, जानिए क्या माजरा

विजय और अनन्या दोनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है। अपनी पहली पैन इंडिया को लेकर अनन्या इस वक्त सातवें आसमान पर है। मगर लाइगर के लिए डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की पहली पसंद अनन्या नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर थी।

05:38 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

विजय और अनन्या दोनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है। अपनी पहली पैन इंडिया को लेकर अनन्या इस वक्त सातवें आसमान पर है। मगर लाइगर के लिए डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की पहली पसंद अनन्या नहीं बल्कि जाह्नवी कपूर थी।

karan johar ने इस एक्ट्रेस के लिए बिग बजट फिल्म से कटवाया janhvi kapoor का पत्ता  जानिए क्या माजरा

बॉलीवुड एक्ट्रेस
अनन्या पांडे इन दिनों अपनी मच अवेटेडे फिल्म लाइगर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई
हैं। इस फिल्म के साथ अनन्या अपना साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। लाइगर
में अनन्या के साथ साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में
दोनों पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले है।

विजय और अनन्या
दोनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है। अपनी पहली पैन इंडिया को लेकर अनन्या
इस वक्त सातवें आसमान पर है। मगर लाइगर के लिए डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की पहली
पसंद अनन्या नहीं थी। इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर साहब ने लाइगर के प्रमोशन के
दौरान किया।

हाल ही में एक
इंटरव्यू के दौरान पुरी जगन्नाध ने
कहा कि, ‘मैं श्रीदेवी जी का बड़ा
फैन हूं, इसलिए मैं जान्हवी को इस
फिल्म में कास्ट करना चाहता था। लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थीं।‘ पुरी ने आगे कहा कि जान्हवी के पास डेट्स न
होने की सूरत में वह करण जौहर के पास गए और उनसे फिल्म में फीमेल लीड के लिए सुझाव
मांगा। इस पर करण जौहर ने स्टोरी सुनने के बाद अनन्या पांडे का नाम सजेस्ट किया
था।

डायरेक्टर साहब ने आगे कहा कि करण जौहर किंग हैं। मैं करण जौहर को बेहद पसंद
करता हूं। जब करण ने विजय की अर्जुन रेड्डीदेखी, तो उन्हें वह बेहद पसंद आए। करण ने कहा था कि अगर विजय के पास कोई अच्छी
स्क्रिप्ट आती है तो वह बताएं। ऐसे में जब मैंने लाइगरकी स्टोरी विजय को सुनाई तो उन्होंने कहा कि हमें इसे करण के पास लेकर जाना
चाहिए। हम मुंबई आए और इसके बाद यह साझेदारी हुई।

बता दें कि अनन्या और विजय देवरकोंडा की यह फिल्म25 अगस्त2022 को बड़े पर्दे पर
रिलीज हो रही है। यह पैन इंडिया फिल्म है और हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। इस फिल्म में माइक
टाइसन कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में विजय एक फाइटर के किरदार में
दिखने वाले हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×