W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karan Johar ने डेटिंग के सवाल पर किया था बड़ा खुलासा, Kareena Kapoor Khan से करना चाहते थे शादी

करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते है। करण जौहर ने अनीता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करना चाहते थे। उन्होंने जिस एक्ट्रेस का नाम लिया था, वो जानकर अब हर कोई हैरान हो गया है।

10:24 AM Sep 10, 2022 IST | Desk Team

करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते है। करण जौहर ने अनीता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट करना चाहते थे। उन्होंने जिस एक्ट्रेस का नाम लिया था, वो जानकर अब हर कोई हैरान हो गया है।

karan johar ने डेटिंग के सवाल पर किया था बड़ा खुलासा  kareena kapoor khan से करना चाहते थे शादी
Advertisement

करण जौहर अपने पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ से लोगों को
सालों से एंटरटेनमेंट का डोज देते आ रहे है। इस वक्त ‘कॉफी विद करण’ का सातवां सीजन
स्ट्रीम हो रहा है और इसके हर एक एपिसोड को लोग काफी पसंद कर रहे है। इस शो में
सेलेब्स से कई तरह की गॉसिप जानकर तो लोग काफी मजे उठाते ही है, लेकिन इसके साथ ही
कभी कभी करण जौहर खुद भी ऐसी बातें कर जाते है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता
है। इसी तरह एक बार करण ने एक शो के दौरान करीना कपूर खान को लेकर एक बात बोली थी जिसे जानकर अब हर कोई दंग रह गया है।

Karan Johar reveals Kareena Kapoor as the woman he would happily date! -  IndiaTV News | Bollywood News – India TV

करण जौहर अपनी
फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते है। करण जौहर
ने एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया कि वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट
करना चाहते थे। दरअसल, करण ने अनीता
श्रॉफ अदजानिया के चैट शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वो करीना कपूर खान
के साथ एक स्पेशल कनेक्शन फील करते है। इसी के साथ करण ने तो ये तक कह दिया था कि
उन्हें करीना जैसी पत्नी चाहिए।

करण जौहर और करीना
कपूर खान आपस में काफी अच्छे दोस्त है। दोनों एक साथ काफी काम भी कर चुके है।  करीना कपूर को शायद खुद इस बात का अंदाजा नहीं
होगा कि करण उन्हें पसंद किया करते थे। शो के दौरान जब करण से सवाल किया गया कि क्या
कोई है जिससे वह शादी करना चाहते हों। इस पर करण ने अपने जवाब में करीना का नाम
लिया था। करण ने इसके पीछे की वजह भी बताई थी कि वो ऐसा क्यों चाहते थे।

कऱण का कहना था
कि करीना काफी मजेदार और  एंटरटेनिंग हैं। उनके
साथ उन्हें एक स्पेशल कनेक्शन फील होता है। करण ने कहा था कि करीना में वो सारी खूबियां
है जो है जो उन्हें अपनी एक लाइफ पार्टनर में चाहिए। अब करण की बातो से तो साफ है
कि वो करीना कपूर को काफी पसंद किया करते थे। करण ने तो यह तक कह दिया था कि अगर
उन्हें कभी किसी को डेट करने का मौका मिलता तो वो करीना कपूर को ही डेट करते।

Koffee With Karan 7, Aamir Khan Kareena Kapoor, Episode 5

करीना कपूर और
करण जौहर एक साथ कई फिल्मों जैसे कभी खुशी कभी गम, ‘वी आर फैमिली, गुड न्यूज में काम कर चुके है और ये दोनों आपस में काफी
अच्छे दोस्त है। बात करें , करण जौहर की वो फिलहाल तो अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में
बिजी है, जिसके  एक एपिसोड में करीना कपूर  एक्टर आमिर खान के साथ नजर आई थी। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×