2 बच्चों के बाद भी Filmmaker Karan Johar को सता रहा अकेलापन, आखिर कब होगी Shaadi?
Karan Johar Marriage: बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर फिल्मों में इमोशनल लव स्टोरीज़ दिखने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन असल जिंदगी में उनका सफर बिल्कुल उनकी फिल्मों से अलग रहा है। आज 53 साल साल के है लेकिन इसके बाद भी वे अपने अकेलेपन, प्यार की तलाश में ज़िंदगी बिता रहे है। हाल ही में कारण ने अपने सिंगल पैरेंटहुड पर खुलकर बात की है और अपना दर्द ज़ाहिर किया है। बता दें, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के शो सर्विंग इट अप विद सानिया के नए एपिसोड में करण ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है।
Karan Johar Marriage: "प्यार की बहुत जरूरत"
शो में जब सानिया ने उनसे पूछा कि पार्टनर न होने पर उन्हें कैसा लगता है, तो करण जौहर ने जवाब देते हुए कहा “अब मैं ठीक हूं, लेकिन एक समय ऐसा था जब मुझे सच में प्यार और एक साथी की जरूरत महसूस होती थी। मुझे किसी की मौजूदगी चाहिए थी, एक रिश्ता चाहिए था।”
करण ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में अलग-अलग तरह के रिश्ते देखें है। जैसे दिल टूटना, एकतरफा प्यार और रिश्तों का कामयाब न होना। यहां तक कि उन्होंने एकतरफा प्यार पर एक फिल्म भी बनाई थी, जिसे बनाने के बाद उन्हें काफी रिलैक्स फील हुआ।
Director Karan Johar: "मैं कहां जाऊं?"
करण के बताया उनके आस-पास कई लोग उन्हें सलाह देते हैं कि प्यार तलाशने के लिए देश से बाहर जाएं, खुद को ओपन रखें। लेकिन वो कहते है “मैं जहां जाऊंगा? मेरी मां और मेरे दो बच्चे यहीं हैं, मैं उन्हें छोड़कर बाहर नहीं जा सकता। मुझे यहीं रहना है।”
उन्होंने यह भी बताया कि अकेलापन उन्हें सबसे ज्यादा तब लगता है, जब वो अकेले खाना खाते हैं। करण के कहा “इंसान को दुख में उतना अकेलापन महसूस नहीं होता जितना खुशी के वक्त। जब आप कुछ अच्छा खाते हैं या कोई खास पल जीते हैं और आसपास कोई अपना नहीं होता, वो पल बहुत भारी सा लगता है।”
Karan Johar Relationship: क्या करेंगे दूसरी शादी?
हालांकि करण जौहर ने कहा कि उन्होंने ज़िंदगी की सच्चाई को मान लिया है कि वो सिंगल हैं और शायद आगे भी रहेंगे। लेकिन इसके बावजूद उनके दिल में उम्मीद जिंदा है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा “मैं प्यार के लिए कभी ना नहीं कहूंगा। अगर कभी सच्चा प्यार आया तो मैं शाहरुख खान की तरह खुले हाथों से उसे अपनाऊंगा।” उन्होंने आगे कहा कि दुनिया की कुछ बेहतरीन प्रेम कहानियां उन्होंने गढ़ी हैं, पर विडंबना यह है कि उनकी अपनी प्रेम कहानी आज तक शुरू नहीं हुई। करण ने कहा “शायद रब ने मेरे लिए कोई जोड़ी ही नहीं बनाई।”
सिंगल पैरेंट होने की खुशी
भले ही करण जौहर की पर्सनल लाइफ में रोमांस की कमी हो लेकिन पिता बनना उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है। वह सरोगेसी के जरिए दो बच्चों यश और रूही के पिता बने। करण कई बार कह चुके हैं कि बच्चों ने उनकी जिंदगी को बेहद खूबसूरत बना दिया है और उनकी हर खुशी के पीछे वही है।
वर्कफ्रंट
बता दें, करण जौहर की पिछली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ थी, जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आज़मी और जया बच्चन ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। कारण की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला था। अब दर्शक उनके नेक्स्ट प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Social Media इन्फ्लुएंसर Orry की बढ़ी मुश्किलें, Drugs के मामले में जुड़ा नाम, क्या अब होगी जेल?