Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिर क्यों हुई ‘Dhadak 2’ की रिलीज में देरी, Karan Johar ने तोड़ी चुप्पी कहा: "अलग-अलग जातियों..."

02:19 PM Jul 12, 2025 IST | Yashika Jandwani

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ने आखिरकार अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। काफी वक्त से अटकी पड़ी इस फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई थी। अब करण जौहर ने खुद घोषणा कर दी है कि ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

क्यों हुई रिलीज में देरी

हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने साफ किया कि फिल्म की रिलीज में जो देरी हुई, उसका कारण सेंसर बोर्ड नहीं बल्कि विषय की संवेदनशीलता थी। करण ने कहा, "‘धड़क 2’ (Dhadak 2) की कहानी दो अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाले प्रेमियों की है। इसे बिना किसी भेदभाव या संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाए प्रस्तुत करना एक चुनौती थी। इसलिए हमने इसके लिए वक्त लिया, ताकि हम दर्शकों के सामने कहानी को पूरी ईमानदारी से रख सकें।"

Advertisement

करण ने यह भी बताया कि CBFC (सेंसर बोर्ड) ने भी फिल्म के भाव को अच्छी तरह समझा और बेहद संवेदनशीलता और मचुरटी के साथ इस पर विचार किया। उन्होंने कहा, "हमें थिएटर तक पहुंचने में समय जरूर लगा, लेकिन प्रक्रिया का हिस्सा बनना और उसका सम्मान करना जरूरी था।"

'धड़क 2' की क्या है कहानी

करण जौहर (Karan Johar) ने कहा कि ‘धड़क 2’ सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह फिल्म समाज की एक कड़वी सच्चाई को उजागर करती है। उन्होंने कहा, "ये कहानी केवल छोटे शहरों की नहीं है, बल्कि हमारे आसपास की दुनिया का आईना है।"

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ‘नीलेश’ नाम एक कॉलेज छात्र की भूमिका में हैं, जिसे अपनी क्लासमेट विधि (तृप्ति डिमरी) से प्यार हो जाता है। दोनों के बीच गहरी मोहब्बत होती है, लेकिन उनकी जातिगत भिन्नता इस रिश्ते में दीवार बन जाती है। यहीं से शुरू होती है सामाजिक बंधनों और परंपराओं के खिलाफ उनकी जंग। करण ने फिल्म के एक डाइलॉग का जिक्र करते हुए कहा, "अगर आपके पास कोई ऑप्शन है, तो लड़ो।" उन्होंने कहा कि वे भी अपनी लड़ाई कला के जरिए लड़ते हैं और यही इस फिल्म का मर्म है।

किसने किया डायरेक्ट

‘धड़क 2’ का निर्देशन शाजि या इकबाल ने किया है और यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। फिल्म पहले नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसके विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की बारीकी के कारण इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया। अब यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इसे किस नजर से देखते हैं।

ये भी पढ़ें: फिल्म Silaa से आउट हुआ KaranVeer Mehra का फर्स्ट लुक, Harshvardhan Rane संग बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल!

Advertisement
Next Article