W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक और स्टारकिड को लॉन्च करने की तैयारी में Karan Johar, ब़ॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है Saif Ali Khan के लाडले

करण जौहर एक ऐसे प़ॉपुलर फिल्ममेकर है जो अपनी फिल्मों के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन बी टाउन में तमाम लोगों को फिल्मों में लॉन्च करने और उन्हें करियर का पहला ब्रेक देने के लिए भी जाने जाते है। इस लिस्ट में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का नाम शामिल होता हुआ नजर आ रहा है।

12:10 PM Nov 17, 2022 IST | Desk Team

करण जौहर एक ऐसे प़ॉपुलर फिल्ममेकर है जो अपनी फिल्मों के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन बी टाउन में तमाम लोगों को फिल्मों में लॉन्च करने और उन्हें करियर का पहला ब्रेक देने के लिए भी जाने जाते है। इस लिस्ट में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का नाम शामिल होता हुआ नजर आ रहा है।

एक और स्टारकिड को लॉन्च करने की तैयारी में karan johar  ब़ॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है saif ali khan के लाडले
Advertisement

करण जौहर एक ऐसे
प़ॉपुलर फिल्ममेकर है जो अपनी फिल्मों के लिए तो मशहूर है ही, लेकिन बी टाउन में
तमाम लोगों को फिल्मों में लॉन्च करने और उन्हें करियर का पहला ब्रेक देने के लिए भी
जाने जाते है। आलिया भट्ट, वरूण धवन, अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कई
एक्टर्स है जिन्हें करण जौहर ने लॉन्च किया है। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल
होता हुआ नजर आ रहा है।

Sara Ali Khan kickstarts 2021 with 'hugs and cuddles' with brother Ibrahim  and friends. See photos | Bollywood - Hindustan Times

सारा अली खान बीते
कई सालों से इस फिल्मी दुनिया का हिस्सा है और कई फिल्मों में काम कर चुकी है।
उनके बाद अब उनके भाई और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड की
दुनिया में अपना पहला कदम रखने के लिए तैयार नजर आ रहे है। खबरों की मानें तो, करण
जौहर की फिल्म से इब्राहिम अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। हालंकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक
जानकारी सामने नहीं आई है।  

OMG! Saif Ali Khan And Ibrahim Ali Khan SPOTTED Hanging Out In The City;  Netizens Say, '

इब्राहिम अली खान
अक्सर अपने लुक्स और अपने पिता सैफ अली खान के साथ उनके बॉन्ड को लेकर सुर्खियों में
बने रहते हे। इन दिनों उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म की चर्चा जोरों पर है। माना जा
रहा है कि अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें करण जौहर के साथ एक बड़ी फिल्म में काम
करने का मौका मिलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो, इब्राहिम की डेब्यू
फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करेंगे, जिसके प्रोड्यूसर करण
जौहर होने वाले है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी डिफेंस फोर्स पर आधारित
होगी।

Ibrahim Ali Khan Looks Dashing As He Arrives At An Eatery In The City,  Netizens React, “I Can't Believe How Handsome He Is”

इब्राहिम अली खान
की डेब्यू फिल्म के अगले साल फ्लोर पर आने की खबरें है। अभी तक तो फिल्म को लेकर
कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरों की मानें तो ये एक बड़े बजट की
फिल्म होने वाली है, यानि अपनी पहली ही फिल्म में इब्राहिम को एक बड़ी फिल्म में
काम करने का मौका मिला जा रहा है।

Ibrahim Ali Khan looks dapper as he gets clicked candidly on the sets of ' Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani' – See photo | Hindi Movie News - Times of  India

इब्राहिम अली खान
भले ही कैमरे के सामने पहली बार नजर आएंगे,लेकिन वो कैमरे के पीछे काफी एक्टिव रहते
हैं। इब्राहिम ने करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की
प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट काम किया
है, लेकिन अब कैमरे के सामने आकर इब्राहिम अपनी एक्टिंग से लोगों के इंप्रेस करने
के मूड में है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×