टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सरेआम Karan Johar ने Sara Ali Khan के होने वाले शौहर को लेकर कही ये बात, सुनकर शर्म से लाल हुई एक्ट्रेस

मुंबई एयरपोर्ट पर सारा अली खान और करण जौहर को स्टाइलिश और कूल आउटफिट में स्पॉट किया गया। इस दौरान करण पैपराजी के सामने खुलेआम पूछने लगे कि कौन बनेगा सारा का शौहर? बस फिर क्या था, करण की इस बात को सुनकर सारा शर्म से पानी पाऩी हो गई।

12:54 PM Sep 20, 2022 IST | Desk Team

मुंबई एयरपोर्ट पर सारा अली खान और करण जौहर को स्टाइलिश और कूल आउटफिट में स्पॉट किया गया। इस दौरान करण पैपराजी के सामने खुलेआम पूछने लगे कि कौन बनेगा सारा का शौहर? बस फिर क्या था, करण की इस बात को सुनकर सारा शर्म से पानी पाऩी हो गई।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
सारा अली खान इंडस्ट्री की यंग और क्यूट एक्ट्रेस में से एक है। सारा अली खान की
अब तक की फिल्मों में उनके फैंस ने उन्हें काफी प्यार दिया है। हाल ही में जब सारा अली
खान ‘कॉफी विद करण 7’ में आई हुई थी, तो करण जौहर हर बार की तरह उनकी पर्सनल और लव
लाइफ को लेकर कई सवाल पूछते नजर आए और सारा भी इन तमाम सवालों का घुमाकर जवाब दे
रही थी। हाल ही में करण जौहर और सारा को साथ में स्पॉट किया गया जहां पर करण जौहर
की एक बात पर सारा शर्म से पानी पानी हो गई।  

Advertisement

करण जौहर की
इंडस्ट्री में तमाम लोगों से बॉन्डिंग काफी जबरजस्त  है। अक्सर करण किसी न
किसी सितारे के साथ नजर आ ही जाते है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो
काफी वायरल हो रहा है जिसमें सारा अली खान को करण जौहर के साथ मुंबई
एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए चल रहे थे
और साथ ही काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे। इसके बाद करण के कहने पर सारा वहां मौजूद पैपराजी को कविता सुनाने लगती है, जिसके बाद करण कहते है
कौन बनेगा सारा का शौहर?’।


करण जौहर ने पैपराजी
को कहा कि सारा ने बहुत खास कविता बनाई है, जिसके बाद वो सारा से उस कविता को
सुनाने की अपील करने लगते है। सारा हंसते हुए कहती हैं
, ‘इन फ्रंट ऑफ करण जौहर सारा की शायरी ओवरइसके बाद करण
कहते है ये अधूरी और उसे पूरा करते हुए करण कहते हैं
, ‘कौन बनेगा सारा का शौहर?’ । बस फिर क्या था, कऱण की इस बात को सुनकर सारा एकदम से शर्माकर
हंसने लगती हैं। इसके साथ ही वो कहती है कि उन्हें करण से ऐसे जवाब की उम्मीद बिलकुल
भी नहीं थी।

मुंबई एयरपोर्ट
पर स्पॉट हुए सारा अली खान और करण जौहर अपने स्टाइलिश और कूल आउटफिट में काफी
अच्छे लग रहे थे। करण ने बड़े फ्रेम वाले गॉगल लगाए हुए थे, जिसमें वो काफी डैशिंग
लग रहे थे। करण की इस बात को सुनकर भले ही सारा शर्मा गई हो, लेकिन ‘कॉफी विद करण 7’ के एक एपिसोड में करण ने सारा के कार्तिक आर्यन के साथ रिलेशनशिप में होने की बात
कही थी, जिसके बाद सारा ने करण की इस बात को बड़े की मजाकिया अंदाज में इग्नोर कर
दिया था।

इसके साथ ही खबरें
आई थी कि जिस तरह से करण ने पब्लिकली सारा के रिलेशनशिप पर बात की है , उससे सारा
उनसे काफी नाराज भी हो गई है, लेकिन बाद में यह अफवाह साबित हुई। जिस तरह से सारा
और करण को  एयरपोर्ट पर देखा गया उससे तो
साफ है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और दोनों की बॉन्डिंग अब तो पहले से भी
ज्यादा अच्छी देखने को मिल रही है।
 

Advertisement
Next Article