टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Karan Johar ने Ananya Pandey के डबल डेटिंग पर उनकी मां के सामने किया खुलासा, भावना पांडे ने ऐसे किया रिएक्ट

करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण 7’ इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। लेटेस्ट एपिसोड में अनन्या पांडे के डेटिंग को लेकर हुए एक खुलासे के बाद उनकी मां भावना पांडे अपनी बेटी का ही साइड लेती हुई नजर आई।

01:44 PM Sep 23, 2022 IST | Desk Team

करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण 7’ इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। लेटेस्ट एपिसोड में अनन्या पांडे के डेटिंग को लेकर हुए एक खुलासे के बाद उनकी मां भावना पांडे अपनी बेटी का ही साइड लेती हुई नजर आई।

करण जौहर का शो ‘कॉफी
विद करण
7′ इन दिनों लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।
सीजन का हर एक एपिसोड इस कदर लोगों को एंटरटेन
करता है कि एक एपिसोड आने
के बाद लोग इसके अगले एपिसोड का इंतजार करने लगते है। शो में करण आए हुए सितारों
के मुंह से कुछ न कुछ ऐसी बातें उगलवा ही लेते है, जिससे लोगों को जानकर कभी कभी
काफी हैरानी होती है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस अनन्या पांडे को लेकर ऐसे
शॉकिंग खुलासा हुआ है, जिसे जानकर अब हर कोई हैरान है।

Advertisement

‘कॉफी विद करण 7′ के लेटेस्ट एपिसोड में भावना पांडे, महीप कपूर और गौरी खान आए हुए थे, जहां सबने मिलकर काफी सारी मस्ती और धमाल
किया। शो में करण हर बार की तरह इस बार भी कई तरह के अतरंगी सवाल पूछते नजर आए। ऐसे
ही बातों ही बातों में करण जौहर ने अनन्या पांडे को लेकर एक ऐसी बात कही जिसके
बारे में शायद ही कोई पहले जानता होगा। करण जौहर ने बताया कि अनन्या पांडे एक ही
समय पर दो लड़कों को डेट कर चुकी है।

ताजुब की बात को
ये है कि करण ने अनन्या के बारे में इस बात का खुलासा उनकी मां के सामने ही कर डाला,
जिस वजह से उनकी मां काफी हैरान रह गई। करण ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो दो
लोगों के बीच कन्फ्यूज्ड थी। करण ने जैसे ही बताया कि अनन्या एक ही टाइम पर दो
लड़के के साथ रह चुकी है, तो पहले तो करण की  बात सुनकर उनका मां भावना पांडे काफी चौंक गईं,
उसके बाद वो अपनी बेटी का बचाव करती हुई नजर आई। भावना ने कहा कि
उनकी बेटी दो लोगों के
बारे में सोच रही थी तो एक से ब्रेकअप कर लिया।

दरअसल, ये सब
शुरू हुआ शो के रैपिड फायर राउंड से। इस राउंड के दौरान करण ने गौरी खान से पूछा
था कि वो अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग अडवाइस देना चाहेंगी
? इस पर गौरी कहती है वो तो यहीं अडवाइस देंगी कि एक
वक्त पर दो लड़कों को डेट मत करो। इस पर ही करण भावना की ओर देखकर कहने लगते है कि
शायद अनन्या ऐसा कर चुकी है। बस फिर क्या था कि करण की ये बात सुनकर भावना ने भी
अपनी बेटी का ही साइड ले लिया। 

 बता दें कि कुछ समय
पहले ही अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के रिश्ते को लेकर खबर आ रही थी कि दोनों का अब
ब्रेकअप हो गया है। अनन्या जब ‘कॉफी विद करण 7’ में आई थीं तो करण ने अनन्या के ईशान और
विजय को एक साथ डेट करने की बात का जिक्र किया था। इस पर अनन्या ने कहा था  कि वो एक यह फ्रेंडली डेट थी। वहीं अनन्या
पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनन्या फिल्म ‘खो गए हम कहां’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आने वाली है।

Advertisement
Next Article