'कबीर सिंह' के बाद कियारा आडवाणी को हुआ जबरदस्त फायदा, करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में मिली तेज तर्रार एंट्री
Kabir Singh
की सफलता के बाद करण जौहर ने कियारा की आने वाली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। आपको बता दें करण जौहर कियारा के बॉलीवुड में गॉडफादर रहे है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘गिल्टी’ की घोषणा की।
07:35 AM Jun 27, 2019 IST | Ujjwal Jain
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज़ फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसका फायदा कियारा के स्टारडम को भी खूब हो रहा है। फिल्म में शाहिद के साथ साथ कियारा के अभिनय की भी काफी तारीफ की जा रही है।
Advertisement
कबीर सिंह की सफलता के बाद करण जौहर ने कियारा की आने वाली फिल्म का भी ऐलान कर दिया है। आपको बता दें करण जौहर कियारा के बॉलीवुड में गॉडफादर रहे है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म ‘गिल्टी’ की घोषणा की।
करण जौहर ने ‘गिल्टी’ फिल्म में कियारा आडवाणी के लुक की तस्वीर शेयर की है और ये लुक फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म में कियारा का लुक बेहद इंटेंस नजर आ रहा है। लुक को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म में उनका किरदार एक तेज़-तर्रार लड़की का हो सकता है।
कई फैंस ने कियारा के लुक को देखकर कहा है की शायद इस फिल्म में वो लेडी डॉन के किरदार में दिखाई दे सकती है। इस तस्वीर में जैसा की देख सकते है कियारा की शर्ट कमर में बंधी हैं और बालों को भी ग्रे शेड दिया गया है।
फिल्म ‘गिल्टी’ को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस बनाएगी और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म के साथ ही कारन जौहर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म में डेब्यू करने जा रहे है।
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो करण जौहर की पिछली रिलीज़ फिल्म कलंक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त जैसी सितारे थे पर फिल्म नहीं चल पायी।
Advertisement