Salman Khan के Birthday पर Karan Johar की तरफ से फैंस को मिला खास सरप्राइज
Karan Johar Surprise Salman Khan Fans : मशहूर डायरेक्टर करण जौहर ने बुधवार को एक्टर सलमान खान को उनके 58वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। इसमें उन्होंने सुपरस्टार को बर्थडे विश करते हुए बताया है कि कैसे सलमान ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अमन मेहरा का किरदार निभाने के लिए हां कही थी। सलमान खान ने बीते दिनों अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने एक खास अनाउंसमेंट की है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो गए हैं।
- करण जोहर की तरफ से सलमान खान के फैंस को तोहफा
- 25 साल बाद दिखेगी सलमान खान करण जोहर की जोड़ी
- करण जोहर ने सलमान को दी जन्मदिन की बधाई
सलमान ने कैसे अमन के रोले के लिए भरी 'हां'
Salman Khan : करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से सलमान की पुरानी तस्वीर के साथ एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, "25 साल पहले मैं एक पार्टी में खोया हुआ और भ्रमित था... एक बड़ा फिल्म स्टार मेरे पास आया और मुझसे पूछा कि मैं एक कोने में क्यों खड़ा हूं... मैंने उसे बताया कि मैं कई अभिनेताओं के पास गया था। भाग लेकिन विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया गया... सुपरस्टार की बहन मेरे करीबी हैं इसलिए उन्होंने विनम्रतापूर्वक कहा कि उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट के बारे में बहुत तारीफ की है और मुझे अगले दिन उनसे मिलकर फिल्म के बारे में बताना चाहिए...''
करण ने आगे बताया- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे सलमान को फिल्म नेरेट करने का मौका मिलेगा और फिल्म की आधी स्क्रिप्ट सुनने के बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दी थी। करण ने आगे लिखा-'मैं हैरान हो गया और बोला, लेकिन 'आप सेकेंड हाफ़ में हैं' आपने यह नहीं सुना? उन्होंने कहा, मैं तुम्हारे पिता से प्यार करता हूं और अगर मैंने यह फिल्म नहीं की तो मेरी बहन मुझे मार डालेगी और इस तरह से सलमान खान की कुछ कुछ होता है में एंट्री हुई।
25 साल बाद दिखेगी करण सलमान की जोड़ी
KJO ने कहा कि वह अलवीरा और उनके पिता यश जौहर के आभारी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी फिल्म में 'परफेक्ट अमन' हो. इसके बाद उन्होंने कंफर्म किया कि वह एक प्रोजेक्ट के लिए एक बार फिर सलमान खान के साथ कोलेबरेट कर रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो सलमान! आपके लिए हमेशा इतना प्यार और सम्मान... साथ ही 25 साल बाद हमारे पास फिर से बताने के लिए एक कहानी होगी। जन्मदिन मुबारक हो, इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता।'
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।