करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कलंक की हो गयी शुरुआत, पहला पोस्टर हुआ रिलीज
NULL
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक-प्रोड्यूसर करन जौहर ने 15 साल पहले जिस फिल्म बनाने की प्लानिंग अपने पिता यश जौहर के साथ मिलकर शुरू की थी। करन जौहर की इस फिल्म का नाम कलंक है। इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित यह सब बड़े सितारे नजर आएंगे।
माधुरी और संजय के अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर यह सारे सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे। करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने बुधवार यानी कल फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है। कलंक फिल्म को अभिषेक वर्मन डायरेक्ट करेंगे।
अभिषेक पहले टू स्टेट्स को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। कलंक फिल्म की कहानी 1940 के दशक की है। करन जौहर ने बताया कि इस फिल्म की जर्नी उनके लिए बहुत ही इमोशनल है।
करन जौहर ने इस फिल्म को लेकर जारी बयान में कहा, ”ये आइडिया करीब 15 साल पहले आया था। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन मेरे पिता ने शुरू किया था। ये फिल्म अभिषेक वर्मन के हाथों में सौंपकर मुझे खुशी हो रही है।”
https://twitter.com/karanjohar/status/975742152704708609
पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म का नाम शिद्दत होगा लेकिन कुछ समय पहले करन जौहर ने इससे इंकार किया था।
इस फिल्म में अभिनेत्री श्रीदेवी भी नज़र आने वाली थीं।
उनकी मौत के बाद उनकी जगह इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया है। कुछ समय पहले श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर माधुरी के साथ श्रीदेवी की तस्वीर शेयर करते हुए खुशी जताई थी।
कलंक फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन, फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियावाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला ने कहा,”18 अप्रैल 2014 को ‘टू स्टेट्स’ फिल्म रिलीज हुई थी और अब 18 अप्रैल 2018 को ‘कलंक’ की शुरूआत हुई है। मैं धर्मा प्रोडक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।”
माधुरी से लेकर आलिया भट्ट और संजय दत्त सभी सितारों ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और एक-दूसरे के साथ काम करने को लेकर खुशी जताई है।
फिल्म का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर #Kalank ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया। दर्शक इतने सितारों को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
https://twitter.com/karanjohar/status/986431712639897605
इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरु होने वाली है। ये फिल्म अगले साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे