जल्द बजेगी शहनाई, टीवी के कपल Karan Kundra-Tejasswi Prakash ने Pati Patni Aur Panga के सेट पर किया शादी का ऐलान
टीवी के सबसे पॉपुलर कपल में से एक Karan Kundra और Tejasswi Prakash अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इनके फैंस भी इनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं । लेकिन इन दिनों इस कपल से जुड़ी एक खबर सामने आई हैं। बता दें, Karan-Tejasswi ने अपनी Pati Patni Aur Panga के सेट पर अपनी शादी को लेकर एक ऐसा ऐलान किया हैं, जिसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे । तो चलिए विस्तार से जानते है आखिर ऐसा क्या कहा इस कपल ने…
शो के सेट पर किया बड़ा खुलासा
हाल ही में Pati Patni Aur Panga के सेट पर Karan और Tejasswi को Avika-Milind की संगीत सेरेमनी में देखा गया । इस कपल को गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था । इस शो की थीम के हिसाब से दोनों की कंपैटिबिलिटी चेक की गई और इसी के साथ ही मजेदार गेम्स भी खेले गए । गेम के दौरान जब होस्ट ने इन दोनों से शादी को लेकर सवाल पूछा तो दोनों ने ऐसा जवाब दिया कि सभी हैरान रह गए ।
कब बजेगी शहनाई ?
इस शो में जब Karan-Tejasswi से शादी को लेकर सवाल किया गया कि आखिर ये दोनों कब शादी करेंगे। इसी के साथ ही इनके सामने दो ऑप्शन भी रखे गए । इन ऑप्शन में इनसे पूछा गया की एक साल बाद शादी करेंगे या फिर दो साल बाद ? इसके बाद दोनों ने बिना झिझक के पहले ऑप्शन को चुना यानी की ये कपल अब एक साल के अंदर शादी करेंगे। जी, हां आपने बिल्कुल सही सुना। इसके बाद करण ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तो पहले से ही रेडी था, लेकिन तेजस्वी तैयार नहीं थी। अब हम दोनों शादी के लिए तैयार हैं, और अगले साल तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
Bigg Boss 15 से शुरू हुई इनकी लव स्टोरी
बता दें, Karan Kundra और Tejasswi Prakash की लव स्टोरी की शुरुआत Bigg Boss 15 से हुई थी । इस शो के दौरान दोनों पहले अच्छे दोस्त बने और उसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया । इसके साथ जब ये दोनों शो से बाहर आए तो इनका प्यार और गहरा होता चला गया और हर जगह दोनों साथ में स्पॉट होने लगे । जिसके बाद इनके फैंस ने इस जोड़ी को ‘तेजरन’ नाम दिया ।
अब देखना यह होगा कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अगले साल अपनी शादी को कितनी शाही और खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं ।
Also Read: Jyoti Singh के सपोर्ट में Khesarilal Yadav ने Pawan Singh को सुनाई खरी-खोटी, कहा- कितना गिरोगे…