Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Karan Kundrra ने ख़रीदा आलिशान लग्जरी अपार्टमेंट, जानिए कब होंगे नए लग्जरी फ्लैट में शिफ्ट?

करण कुंद्रा ने शहर के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में समुंद्र के सामने आलिशान फ्लैट ख़रीदा था।करण कुंद्रा के सपनों के घर से समुंद्र का नजारा दिखाई देता है।इसमे एक पर्सनल लिफ्ट और सुम्मिंग पूल है।ये अपार्टमेंट ब्रांदा में स्थित 81 Aureate नाम की बिल्डिंग में 12वी मंजिल पर स्थित है।मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एक्टर ने इस बंगले को काफी मोटी रकम में ख़रीदा है।इस फ्लैट को खरीदने के लिए एक्टर ने 14 करोड़ का भुक्तान किया है।

01:51 PM Sep 01, 2023 IST | Desk Team

करण कुंद्रा ने शहर के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में समुंद्र के सामने आलिशान फ्लैट ख़रीदा था।करण कुंद्रा के सपनों के घर से समुंद्र का नजारा दिखाई देता है।इसमे एक पर्सनल लिफ्ट और सुम्मिंग पूल है।ये अपार्टमेंट ब्रांदा में स्थित 81 Aureate नाम की बिल्डिंग में 12वी मंजिल पर स्थित है।मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एक्टर ने इस बंगले को काफी मोटी रकम में ख़रीदा है।इस फ्लैट को खरीदने के लिए एक्टर ने 14 करोड़ का भुक्तान किया है।

करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और पॉपुलर एक्टर्स में से एक है करण की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है साथ ही एक्टर अपने करियर में अब तक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके है।वहीं एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा करण ने कई सोर्स पप्रॉपर्टी भी बना ली है वो कई ब्रांड्स  एंडोर्समेंट और एड्स से भी अच्छी खासी रकम कमा रहे है ऐसे में अपनी मेहनत की कमाई से करण ने हाल ही में शहर में एक आलिशान घर ख़रीदा है।
Advertisement
एक्टर ने अब मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है की वो अपने नए घर में कब शिफ्ट होने वाले है?करण कुंद्रा से हाल ही में पूछा गया कि वो शादी कब कर रहे है? साथ ही एक्टर ने इसके बाद इस सवाल से बचते हुए अपनी आने वाली सभी एहम तारीखों और इवेंट के बारे में बताया उन्होंने कहा मेरी अगली फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज़ होगी इसके बाद उन्होंने बताया उनकी इस फिल्म के बाद दशहरा, दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर है।
करण कुंद्रा से इसके बाद पूछा गया कि वो अपने नए घर में कब शिफ्ट होंगे?जिसके जवाब में करण कुंद्रा ने बताया जल्द ही बाप्पा आ रहे है और गणपति बेहद ही एहम है मैं अपने नए घर में गणपति में शिफ्ट हो रहा हूं।जिसके बाद तेजस्वी और उनकी शादी के बारे में बात करते हुए हुए एक्टर ने कहा- सब मोह माया है जिंदगी में असली पनीर होता है खाओ, पियो ऐश करो।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे, करण कुंद्रा ने शहर के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में समुंद्र के सामने आलिशान फ्लैट ख़रीदा था।करण कुंद्रा के सपनों के घर से समुंद्र का नजारा दिखाई देता है।इसमे एक पर्सनल लिफ्ट और सुम्मिंग पूल है।ये अपार्टमेंट ब्रांदा में स्थित 81 Aureate नाम की बिल्डिंग में 12वी मंजिल पर स्थित है।मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एक्टर ने इस बंगले को काफी मोटी रकम में ख़रीदा है।इस फ्लैट को खरीदने के लिए एक्टर ने 14 करोड़ का भुक्तान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करण फ़िलहाल तीन बैडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते है, जो कथित तौर प् मुंबई के यारी रोड पर है ये घर खूबसूरती से डिजाइन किए गए लिविंग एरिया से लेकर खूबसूरत बालकनी तक, करण का बैचलर पैड सब कुछ अच्छा है।
Advertisement
Next Article