Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'कुछ कुछ होता है' और 'कभी ख़ुशी कभी गम' जैसी फिल्मे देने वाले करण मनाएंगे अपना 50वां जन्मदिन

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने कई बेहतरीन फिल्मे इंडस्ट्री को दी है। फिल्म कुछ कुछ होता है से लेकर कभी ख़ुशी कभी गम तक। आज भी करण की कई फिल्मे है जो लोग उतनी ही चाव से देखते है जितना इसके रिलीज़ के वक़्त देखते थे।

03:45 PM May 24, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने कई बेहतरीन फिल्मे इंडस्ट्री को दी है। फिल्म कुछ कुछ होता है से लेकर कभी ख़ुशी कभी गम तक। आज भी करण की कई फिल्मे है जो लोग उतनी ही चाव से देखते है जितना इसके रिलीज़ के वक़्त देखते थे।

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने कई बेहतरीन फिल्मे इंडस्ट्री को दी है।  फिल्म कुछ कुछ होता है से लेकर कभी ख़ुशी कभी गम तक। आज भी करण की कई फिल्मे है जो लोग उतनी ही चाव से देखते है जितना इसके रिलीज़ के वक़्त देखते थे।  भले ही आज धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पा रही हो लेकिन एक वक़्त था
Advertisement
 जब इंडस्ट्री में करण जौहर की फिल्मो का ही बोल बाला था।  करण ने अपने करियर की शुरुआत एक्टर के तौर पर की थी। हमने उन्हें शाहरुख़ खान के साथ कई फिल्मो में भी देखा है।  फिर उन्होंने फिल्मे बनाना शुरू किया और अपने प्रोडक्शन की नींव रखी। 
करण जौहर आज भी बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और प्रोडूसर है। आज भी कई एक्टर्स उनके साथ फिल्म में काम करने की हसरत रखते है। करण जौहर इस साल अपनी उम्र के 50 साल पुरे करने जा रहे है। 25 मई को करण अपना 50वां जन्मदिन मानाने वाले है। 
 करीबी सूत्रों की मने तो करण जोहर अपना जन्मदिन यशराज स्टूडियोज में मनाएंगे जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े चेहरे एक साथ एक ही छत के नीचे देखने को मिलेंगे।  सुनने में तो ये भी आ रहा है की पेंडेमिक के बाद ये बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड और बड़ी पार्टी होने वाली है। 
करण की बर्थडे पार्टी को थीम पार्टी बनाने की पूरी तैयारी की गई है। थीम पार्टी को अमृता महल डिज़ाइन करेंगी। जिन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मो कलंक ‘ , ‘ये  जवानी  है  दीवानी ‘, ‘ब्रह्मास्त्र ‘, और  ‘रॉकी  और  रानी  की  प्रेम  कहानी ‘.जैसी फिल्मो का सेट डिज़ाइन किया है। इस पार्टी करण के सभी करीबी दोस्तों को बुलाया जायेगा।  करण ने अपनी फिल्मो में हमेशा ही सेट डिजाइनिंग पर ज्यादा ध्यान दिया है और इसी तर्ज़ पर उनकी बर्थडे थीम भी हटके रखी गयी है। 
काम की बात करे तो उन्होंने फिल्म ‘जग जग जियो’ को प्रोडूस किया है जो अगले महीने रिलीज़ होगी।  इसके आलावा सालो बाद करण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ कहानी से डायरेक्शन में फिर से हाथ आज़मायेंगे।  वह इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोडूस कर रहे है।  इस फिल्म में रणवीर सिंह आलिया भट्ट के आलावा धर्मेंद्र और शबाना आज़मी भी नज़र आने वाली है। 
Advertisement
Next Article