Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म Silaa से आउट हुआ KaranVeer Mehra का फर्स्ट लुक, Harshvardhan Rane संग बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल!

01:47 PM Jul 12, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) की आने वाली फिल्म ‘सिला’ (Silaa) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के निर्माता ओमंग कुमार हैं और यह प्रोजेक्ट न केवल एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगा, बल्कि इसमें किरदारों के लुक्स भी दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। फिल्म में बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) भी एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। खास बात यह है कि करणवीर इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं और इस बार उनका अंदाज बिल्कुल अलग होने वाला है।

निगेटिव किरदार में दिखेंगे करणवीर

करणवीर मेहरा (KaranVeer Mehra) को इस बार निगेटिव रोल निभाते देखा जाएगा। हाल ही में फिल्म ‘सिला’ से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया, जिसे करणवीर ने खुद और फिल्म के निर्माता जी स्टूडियोज ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया। पोस्टर में करणवीर एक बेहद आक्रामक और भयावह लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में एक खून से सनी हुई तलवार है और उनकी बॉडी पर भी खून के धब्बे नजर आ रहे हैं। आग की लपटों के सामने गुस्से से दहाड़ते हुए उनका अंदाज काफी डरावना लग रहा है।

पोस्टर के साथ करणवीर (KaranVeer Mehra) के किरदार का नाम ‘जहराक’ भी रिवील किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है, “खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ! खौफ का नया नाम - जहराक #SILAA।” इस लुक को देखकर साफ है कि करणवीर फिल्म में एक ऐसे विलेन का किरदार निभाने जा रहे हैं जो दर्शकों के जेहन में छाप छोड़ जाएगा।

हर्षवर्धन राणे का लुक

बता दें, इससे पहले फिल्म ‘सिला’ (Silaa) से हर्षवर्धन राणे का भी फर्स्ट लुक सामने आया था। उस पोस्टर में भी वह खून से लथपथ और हाथ में हथियार लिए हुए नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म के एक और पोस्टर में हर्षवर्धन के साथ सादिया खतीब दिखाई दी थीं, जो इस फिल्म में फीमेल लीड का किरदार निभा रही हैं।

फिल्म में जहां हर्षवर्धन और सादिया की जोड़ी नजर आएगी, वहीं करणवीर मेहरा(KaranVeer Mehra) अपने विलेन अवतार से धमाका करने वाले हैं। लंबे समय से करणवीर किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने थे, ऐसे में यह प्रोजेक्ट उनके करियर के लिए एक नई शुरुआत मानी जा रही है।

2026 में रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘सिला’ (Silaa) को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है। एक्शन, इमोशन और पावरफुल परफॉर्मेंस से भरपूर इस फिल्म से न केवल करणवीर (KaranVeer Mehra) बल्कि हर्षवर्धन राणे को भी बड़े पर्दे पर एक नया मुकाम मिलने की उम्मीद है। फिलहाल करणवीर मेहरा के इस डरावने लुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Shweta Tiwari के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर Shivani Gosain ने दिया बड़ा बयान, बोली: “हसबैंड-वाइफ की प्रॉब्लम…”

Advertisement
Advertisement
Next Article