IIFA 2025 के मंच पर साथ नजर आए Kareena और Shahid, 18 साल बाद एक-दूजे को लगाया गले
IIFA 2025 में Kareena और Shahid की गले मिलने की तस्वीरें वायरल
करीना से मिलने के बाद शाहिद का रिएक्शन
जिसने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई. सालों बाद दोनों को साथ देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए और इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. जब इस मुलाकात के बारे में शाहिद कपूर से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही कूल अंदाज में जवाब दिया. IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर शाहिद ने कहा, ‘हमारे लिए ये नया नहीं है… आज स्टेज पर मिले, वैसे भी कई बार मिलते रहते हैं. अगर लोगों को अच्छा लगा, तो अच्छी बात है’.
बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी
भले ही शाहिद का ये रिएक्शन फैंस को हल्का लग रहा है, लेकिन उनके पुराने चाहने वालों के लिए ये मुलाकात किसी ट्रीट से कम नहीं थी. 2000 के दशक में शाहिद और करीना की जोड़ी रियल और रील लाइफ दोनों में सुपरहिट थी. ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’ और खासकर ‘जब वी मेट’ में इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन ‘जब वी मेट’ के शूट खत्म होने से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए, जो उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका था.