Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Kareena Kapoor को दिए इस जवाब ने बनाया Vijay Verma स्टार?वायरल वीडियो में हो रही एक्टर की तारीफ

इवेंट के दौरान करीना कपूर बताती है कि इस फिल्म को साइन करने से पहले सैफ अली खान ने उन्हें अपने रोल के लिए पहले तैयार रहने के लिए कहा था। इस दौरान करीना ने कहा सैफ ने मुझे पहले ही कहा था कि तुम वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जाकर डायलॉग बोल दो। प्लीज ये एटीट्यूड छोड़ दो क्योंकि तुम जयदीप और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो तो रोल के लिए तैयार हो कर जाना।ये इंप्रोवाइज करते रहेंगे।

10:30 AM Sep 06, 2023 IST | Pragya Sharma

इवेंट के दौरान करीना कपूर बताती है कि इस फिल्म को साइन करने से पहले सैफ अली खान ने उन्हें अपने रोल के लिए पहले तैयार रहने के लिए कहा था। इस दौरान करीना ने कहा सैफ ने मुझे पहले ही कहा था कि तुम वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जाकर डायलॉग बोल दो। प्लीज ये एटीट्यूड छोड़ दो क्योंकि तुम जयदीप और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो तो रोल के लिए तैयार हो कर जाना।ये इंप्रोवाइज करते रहेंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और विजय वर्मा की फिल्म जान जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है ट्रेलर को ऑडियंस के द्वारा अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बता दे करीना कपूर विजय वर्मा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही है ऐसे में मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के लिए एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था इवेंट से एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद फैंस विजय वर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे तो चलिए जानते हैं आखिर विजय वर्मा ने भरे इवेंट में ऐसा क्या कह दिया?
Advertisement
दरअसल इस इवेंट के दौरान करीना कपूर बताती है कि इस फिल्म को साइन करने से पहले सैफ अली खान ने उन्हें अपने रोल के लिए पहले तैयार रहने के लिए कहा था। इस दौरान करीना ने कहा सैफ ने मुझे पहले ही कहा था कि तुम वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जाकर डायलॉग बोल दो। प्लीज ये एटीट्यूड छोड़ दो क्योंकि तुम जयदीप और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो तो रोल के लिए तैयार हो कर जाना।ये इंप्रोवाइज करते रहेंगे।

इसके जवाब में विजय वर्मा ने जो कहा उसके बाद ये वीडियो वायरल होना ही था विजय ने कहा इस बात के लिए मैं सैफ अली खान का थैंक्यू कहना चाहती हूं, क्योंकि अगर वो नही होता तो इन्हे पता नही होता हम कौन है।ये कहने है कौन है ये दो लड़के? इस बात के बाद सब हस दिए और इवेंट खत्म हो गया लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है इस दौरान यूजर्स विजय वर्मा के इस कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ़ करते दिखाई दे रहे है।
वही फिल्म जाने जा की बात करे तो इस सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले विद्या बालन के साथ कहानी, कहानी 2 और तापसी पन्नू के साथ बदला जैसे फिल्म कर चुके है फिल्म जाने जा एक जापानी नॉवल The Devotion of Suspect X पर बेस्ड है।किताब कहानी के आधार पर करीना यानी माया एक सिंगल मदर में किरदार में है अपने अलग हो चुके पति का खून कर चुकी है इस काम में पडोसी उनकी मदद करता है ये कहानी सुस्पेंस और थ्रियल से भरी है जो करीना कपूर के बर्थडे यानी 21 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर  प्रीमियर होगी।
Advertisement
Next Article