For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kareena Kapoor ने माना Saif Ali Khan करते है उनसे बेहतर पाउट, अपने पति को फनी अंदाज में किया बर्थडे विश

एक्टर सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है। सैफ अली खान के इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए उनकी पत्नी करीना ने बेहद फनी अंदाज में उन्हें विश किया है। करीना की इस पोस्ट को देखकर लोग अब अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे है।

03:54 PM Aug 16, 2022 IST | Desk Team

एक्टर सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे है। सैफ अली खान के इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए उनकी पत्नी करीना ने बेहद फनी अंदाज में उन्हें विश किया है। करीना की इस पोस्ट को देखकर लोग अब अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे है।

kareena kapoor ने माना saif ali khan करते है उनसे बेहतर पाउट  अपने पति को फनी अंदाज में किया बर्थडे विश

सैफ अली खान
इंडस्ट्री के सबसे मजेदार और कूल एक्टर में से एक है। सैफ अली खान का आज जन्मदिन है।
सैफ के बर्थडे के मौके पर उनके परिवार वाले और उनके फैंस तो उन्हें विश कर ही रहे
है, लेकिन इन तमाम बधाईयों के बीच सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का उन्हें बर्थडे विश करने का अंदाज जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। अपने पति के जन्मदिन
के मौके पर करीना ने ना कोई प्यार भरा नोट लिखा और न ही कोई रोमांटिक पोस्ट किया।
करीना ने बेहद फनी अंदाज में सैफ को बर्थडे विश किया, जिसे अब उनके फैंस भी
काफी पसंद कर रहे है।

एक्टर सैफ अली
खान का 16 अगस्त को जन्मदिन होता
है और आज सैफ अपना 52वां जन्मदिन मना
रहे है। सैफ अली खान के इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए उनके परिवार वालों ने तो
काफी तैयारियां की है, लेकिन इन सबके बीच करीना का सैफ को विश करने का अंदाज लोगों
का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। सैफ के बर्थडे के मौके पर करीना ने उनके
लिए बेहद खास पोस्ट किया जिसे देखकर लोग अब अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे है।

सैफ के जन्मदिन
के मौके पर करीना ने सैफ की कुछ फनी तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में सैफ कार की
ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए बड़े ही फनी अंदाज में पाउट बनाते नजर आ रहे हैंतो वहीं दूसरी तस्वीर
में सैफ शॉकिंग और हैरानी भरा पोज दे रहे है। दोनों ही तस्वीरों को देखकर लोगों का अपनी हंसी
को रोक पाना मुश्किल हो गया है। सच में सैफ इन तस्वीरों में काफी कूल और फनी लग
रहे है।

सैफ की इन फनी
तस्वीरों के साथ करीना कैप्शन में लिखती है, ‘दुनिया के बेस्ट मैन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम इस क्रेजी राइड को और
भी क्रेजी बना देते हो और मैं इसे किसी और तरह से नहीं चाहती। ये तस्वीरें सबूत
हैं। आई लव यू मेरी जान और मुझे कहना है कि तुम्हारा पाउट मेरे से भी बेहतर है।
क्या कहते हो दोस्तों?’ । वाकई करीना ने सैफ की सिर्फ
फनी तस्वीरें ही शेयर नहीं की है, इस पोस्ट के साथ करीना ने बेहद मजेदार कैप्शन भी
दिया है।  

करीना का इस फनी
तरह से सैफ को विश करने का अंदाज चर्चा
में बना हुआ है। एक तरफ तो करीना ने सैफ को मजेदार तरह से विश किया, तो वहीं बॉलीवुड
इंडस्ट्री के भी कई सितारे अपने अपने तरीके से सैफ को जन्मदिन की बधाई दे रहे है।
सैफ के बर्थडे पर उनकी बहन सबा अली खान, अमृता अरोड़ा, मलाइका
अरोड़ा, रितेश देशमुख समेत कई
सितारों ने उन्हें विश किया है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×