Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Kareena Kapoor Ethnic Looks: मन मोह लेंगे करीना कपूर के ये खूबसूरत एथनिक लुक्स

12:47 PM Dec 18, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

करीना कपूर आइवरी और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में काफी खूबसूरत दिख रही है उनके आउटफिट में चौड़े गोटा पट्टी बॉर्डर की डिटेलिंग है, साथ ही उनके कुर्ते में स्कूप नेकलाइन बना है जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है

आउटफिट के साथ उन्होंने दुपट्टा पहना है जिसके बॉर्डर को गोल्ड, सिल्वर और चौड़ी सिल्क ज़री में हाथ से कढ़ाई किए गए टू-टोन मेटल गोटा वर्क से सजाया गया है

अपने लुक को स्टाइल करने के लिए बेबो ने स्टेटमेंट गोल्डन इयररिंग्स को चुना है, बेबो ने क्लासिक कोहल-रिम्ड आईज, ब्लैक आईलाइनर, स्मज्ड स्मोकी आई शैडो और मैरून बिंदी से अपना लुक कंप्लीट किया है

लाल रंग के चिकनकारी सिक्विन लहंगे में करीना कपूर खान बेहद हॉट लग रही हैं, फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ करीना ने स्कूप नेकलाइन वाला बैकलेस ब्लाउज पहना था जिसमें टैसेल्स की डिटेलिंग थी

एक्सेसरीज़ के लिए, करीना ने गोल्ड प्लेटेड डैंगलर इयररिंग्स चुने, बोल्ड कोहल-रिम आईज़ और पिंक लिप शेड के साथ मस्कारा उनके लुक को पूरा कर रहा था

पेस्टल कलर के थाई स्लिट प्री ड्रेप्ड साड़ी में बेबो की अदाएं देखने लायक थी, उनकी यह आउटफिट वरुण तहिलियानी के नए कलेक्शन से थी

आउटफिट के साथ करीना ने ऑफ शोल्डर बस्टियर ब्लाउज पहना है जो उनके लुक में चार चांद लग रहा है

अभिनेत्री ने आउटफिट के साथ एमरल्ड शोल्डर-डस्ट इयररिंग्स और सिल्वर साइड चोकर पहनकर अपने लुक को और ग्रेसफुल बनाया है

उनके साइड-स्वेप्ट हेयर और गालों और लिप पर पिंक रंग के साथ ड्यई मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा था

एक्ट्रेस ने अपने गणपति उत्सव के लुक की फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं, इन फोटोज में करीना कपूर सुर्ख लाल सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने बांधनी का कढ़ाईदार दुपट्टा ओढ़ा हुआ है

करीना कपूर ने बड़े-बड़े गोल्डन झुमकों, माथे पर छोटी सी बिंदी और बेहद सिंपल मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ कंपलीट किया है

करीना कपूर खान ने कश्मीरी पत्ती के पैटर्न और मोतियों से सजी पिंक ट्यूल साड़ी पहनी है, जो हर फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस लगती है

करीना का यह लुक उनके मेकअप आर्टिस्ट सवलीन कौर मनचंदा ने क्रिएट किया था

इस आउटफिट के साथ ब्रोंज स्किन, हाईलाइटेड चीकबोन्स, न्यूड लिप्स और लूज हेयर और भी ज्यादा स्टनिंग लग रहे हैं।

Advertisement
Next Article