करीना कपूर को अपने सबसे बड़े फैन दिलजीत दोसांझ से है ये बड़ी शिकायत, अभिनेता ने दिया जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की लम्बी चौड़ी फैन फॉलोविंग है और उनका नाम बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। करीना की लम्बी फैन लिस्ट में अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी बड़ा नाम है।
04:36 AM Jul 14, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की लम्बी चौड़ी फैन फॉलोविंग है और उनका नाम बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार किया जाता है। करीना की लम्बी फैन लिस्ट में अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी बड़ा नाम है।
Advertisement
Advertisement
.jpg)
Advertisement
दिलजीत दोसांझ कई मौकों पर करीना कपूर के प्रति अपनी फैन फॉलोविंग जाहिर कर चुके है वहीँ करीना भी उनके प्यार के का आभार व्यक्त कर चुकी है। साथ ही करीना भी दिलजीत की एक्टिंग और सिंगिंग की काफी तारीफ करती नजर आती है।
.png)
लेकिन इन दिनों करीना कपूर अपने इस बिग फैनबॉय से काफी परेशान है और इस बात का खुलासा उन्होंने एक इवेंट के दौरान किया जब दिलजीत उनके साथ मौजूद थे।
.png)
खबरों के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ का प्रमोशन के लिए एक डांस रियलिटी शो में पहुंचे। इस शो में बतौर जज बेबो भी एक थी।
.jpg)
यहां करीना कपूर ने अपने फैन दिलजीत से बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात की और साथ ही एक शिकायत भी की। करीना कपूर ने कहा दिलजीत उनके सबसे बड़े फैन है पर वह उनसे ज्यादा बात नहीं करते और जब भी सामने होते है बड़े चुप रहते है।
.png)
करीना की इस शिकायत पर दिलजीत ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया की वो भले भी करीना के बड़े फैन है पर जब भी कोई फैन अपने आइडल से मिलता है तो बोलती बंद हो ही जाती है और कुछ ऐसा ही उनके साथ होता है।
.jpg)
आपको बता दें करीना और दिलजीत पहले उड़ता पंजाब ’में साथ काम किया है जिसमें शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म से दिलजीत ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।

करीना और दिलजीत अपनी आने वाली फिल्म, गुड न्यूज ’के लिए एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।

Join Channel