W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kareena Kapoor ने तलाक और शादी पर किया क्रिप्टिक पोस्ट, तेजी से हो रहा वायरल

तलाक और शादी पर करीना कपूर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

04:26 AM Feb 09, 2025 IST | Anjali Dahiya

तलाक और शादी पर करीना कपूर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल

kareena kapoor ने तलाक और शादी पर किया क्रिप्टिक पोस्ट  तेजी से हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के लिए पिछला कुछ समय काफी मुश्किलों भरा रहा है. जब 16 जनवरी, 2025 को उनके पति सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके घर में एक हमलावर ने हमला हुआ था और वो कुछ समय के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. इस घटना को लेकर कई तरह की बातें की गईं कुछ ने कहा कि सैफ जल्द ही ठीक होकर पहले से और मजबूत हो जाएंगे, तो कुछ ने हमलावर और हमले के तरीके पर सवाल उठाए.

क्या पोस्ट किया है करीना ने

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ”शादी, तलाक, एंग्जायटी, बच्चे का जन्म, किसी अपने की मौत, और पैरेंटिंग, इन्हें आप सच में कभी भी समझ नहीं पाएंगे, जब तक कि ये आपके साथ नहीं होता है. लाइफ में धारणाएं और थ्योरी दोनों ही वास्तविक नहीं होतीं. आपको लगता है कि आप दूसरों से ज्यादा समझदार हैं, जब तक कि लाइफ आपकी बारी आने पर आपको विनम्र नहीं कर देती.”

शादी और तलाक पर बोलीं करीना कपूर

करीना कपूर ने आगे लिखा कि जीवन में हालात को लेकर बनाए गए नियम और धारणाएं हमेशा सही नहीं होतीं. हमें लगता है कि हम सबसे समझदार हैं, लेकिन समय आने पर जीवन हमें सिखा देता है. इससे पहले करीना ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसनें उन्होंने मीडिया से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने और उन्हें थोड़ा स्पेस देने की अपील की थी. करीना ने लिखा कि ये उनके परिवार के लिए बहुत मुश्किल दिन था और वे अब भी इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं.

सैफ पर हमले के 23 दिन बाद किया पोस्ट

उन्होंने मीडिया और फोटोग्राफरों से अफवाहें न फैलाने की गुजारिश की. साथ ही कहा कि लगातार निगरानी और ध्यान उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. बता दें, 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हमला हुआ था. एक हमलावर उनके घर में घुस गया और उन पर चाकू से 6 बार हमला किया. इसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब उनकी हालत ठीक है. इस मामले में मुंबई पुलिस पर काफी दबाव था. पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा, लेकिन आखिरकार मोहम्मद शहजाद को मुख्य आरोपी बताया.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×