Kareena Kapoor Outfits: करीना कपूर के ये आउटफिट्स लुक्स एक ही बार में आएंगे पसंद
आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए करीना कपूर के इन शिमर वर्क वाले साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने ग्रे कलर की साड़ी को स्टाइल किया है
ब्लाउज डिजाइन को उन्होंने सिंपल रखा है, इसलिए लुक और भी ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है
आप भी करीना कपूर के इस साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा
इस तरह की साड़ी मार्केट में आपको 1,000 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी
करीना कपूर ने इस तस्वीर में व्हाइट कलर वाले गाउन लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने ऑफ शोल्डर वाले गाउन को वियर किया है
इसे जैकेट के साथ वियर किया है, इसे Kristina Fidelskaya ने डिजाइन किया है
इस तरह के गाउन को आप भी अपने लिए खरीद सकती हैं, इससे आपका लुक भी एक्ट्रेस की तरह सुंदर लगेगा
आप करीना कपूर की तरह बॉडीकॉन ड्रेस को वियर कर सकती हैं, इस तरह की प्लीटेड ड्रेस काफी अच्छी लगेगी, इसमें एक ही कलर का काम किया गया है
इसके साथ प्रिंटेड डिजाइन वाले शॉल को वियर कर सकती हैं, इसके साथ उन्होंने नेकलेस सेट को वियर कर सकती हैं
मेकअप लुक भी सिंपल रखा है, बस आंखों को अच्छे से हाइलाइट किया गया है, स्लीक बन हेयर स्टाइल को क्रिएट किया है, इससे लुक और भी ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है