Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

करीना कपूर ने शेयर की सैफ, तैमूर और जेह संग फैमली फोटो, छोटे नवाब के नखरे देख यूजर्स ने लिए खूब मजे

करीना कपूर खान ने दिवाली पर एक परफेक्ट फैमिली फोटो लेने की कोशिश की थी। उन्होंने और सैफ ने तैमूर व जेह के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने की कोशिश की। शायद जेह का मूड नहीं था और वह रोते हुए जमीन पर लेट गया।

03:56 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team

करीना कपूर खान ने दिवाली पर एक परफेक्ट फैमिली फोटो लेने की कोशिश की थी। उन्होंने और सैफ ने तैमूर व जेह के साथ तस्वीरें क्लिक करवाने की कोशिश की। शायद जेह का मूड नहीं था और वह रोते हुए जमीन पर लेट गया।

बॉलीवुड के परफेक्ट
कपल करीना कपूर और सैफ अली खान ने बड़ी धूम धाम से दीवाली मनाई। स्टार कपल ने अपनी
दीवाली की कुछ झलक फैंस के साथ भी शेयर की है जिसमें फैमली फोटो पर सबकी नजर अटक
गई है। करीना और सैफ वैसे तो हमेशा ही अपने बच्चों के साथ फोटो फैमली फोटो साझा
करते रहते हैं लेकिन इस बार उनकी फैमली फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और
सबसे ज्यादा छोटे नवाब जेह पर तो सबकी नजरें मानों अटक गई हैं।

Advertisement

करीना कपूर खान ने
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें करीना और सैफ के अलावा
उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह दिख रहे हैं। पहली फोटो में करीना और सैफ कपल पोज
देते दिख रहे है दूसरी फोटो में सैफ कैमरे में देख रहे है और करीना अपने दुप्पटे को हाथ से पकड़ा हुआ है और नीचे देखते हुए एक्ट्रेस उसे लहराने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं तीसरी फोटो में
जेह और तैमूर दोनों खिड़की के पास खड़े हैं और बाहर लगी लाइट्स को देख रहे हैं।
लास्ट फोटो में करीना और सैफ अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ कैमरे में देखकर हसंते
हुए पोज दे रहे हैं वही उनके सामने जेह जमीन पर लेटकर रो रहा है और तैमूर अपने
छोटे भाई के ऐसे जमीन पर लेटकर रोता देख हंस रहा है।

करीना ने दीवाली के लिए
खास लाल रंग का सूट पहन रखा है वहीं सैफ, तैमूर और जेह तीनों मैचिंग ब्लैक कलर के
आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे हैं। हालांकि इन तस्वीरों में जेह सब पर भारी पड़ गए
है। हर किसी की नजर बस जेह पर ही अटक गई है। इतना ही नहीं कॉमेंट्स बॉक्स में भी
सब जेह की फोटो पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।

करीना की पोस्ट पर
फैंस ही नहीं सेलेब्स भी कॉमेंट कर रहे हैं। करीना की भाभी आलिया भट्ट ने कॉमेंट
में लिखा,
क्यूटेस्ट। जहान कपूर ने लिखा, लास्ट फोटो बहुत अच्छी है। इनके अलावा सबा आजाद,
जोया अख्तर,महीप कपूर और कुशा कापिला ने भी कॉमेंट किया है। एक यूजर ने कॉमेंट में
लिखा,
हे भगवान, इनके बच्चे भी ऐसी हरकतें करते हैं?’ ऐसे ही कई सारे यूजर्स जेह
को देखकर फनी कॉमेंट कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article