Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मेकअप कराते हुए बेटे जेह का खास ख्याल रखते दिखी करीना कपूर खान, फोटो पर फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

करीना कपूर जल्द ही सुजॉय घोष के डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है। अब इस सेट से एक्ट्रेस ने जेह के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है। यह प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है।

11:01 PM May 14, 2022 IST | Desk Team

करीना कपूर जल्द ही सुजॉय घोष के डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है। अब इस सेट से एक्ट्रेस ने जेह के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है। यह प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म
डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स की शूटिंग में बिजी हैं। करीना एक उमदा अदाकारा होने
के साथ साथ दो प्यारे-प्यारे बच्चों की लविंग मॉम भी है। एक्ट्रेस अपने प्रोफेशनल
लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच बेलेंस बनाकर चलना भली-भांति जानती है और यही वजह है
कि आज दो बच्चों की मां बनने के बाद भी करीना ने बॉलीवुड से दूरी नहीं बनाई है।

Advertisement

जहां मां बनने के बाद बाकि एक्ट्रेस बड़े पर्दे से दूरी बना लेती है वहां
करीना कपूर खान पहले की ही तरह ही फिल्मों में एक्टिंग करती नजर आ रही है। करीना
के बार फिर साबित कर दिया है कि वह जितनी अच्छी एक्ट्रेस है उतनी ही अच्छी मां भी
है और वह अपने काम और मां के फर्ज दोनों को ही संभाल सकती है। करीना ने मूवी के सेट
से एक फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई है।

करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के सेट से एक फोटो शेयर की है। इस
तस्वीर में वह अपने  प्यारे बेटे जहांगीर अली
खान उर्फ जेह के साथ दिखाई दे रही है। दोनों एक दूसरे के आमने सामने बैठे हुए है
जहां करीना अपना मेकअप करवाती दिख रही है वही जेह अपनी मॉम को प्यार से देखते हुए
नजर आ रहे हैं। करीना भी अपने बेटे का दिल बहलाने के लिए उन्हें देखते हुए क्यूट
फेस बना रही है जिसे देखकर जेह काफी खुश हो रहे है।

अपने बेटे जेह के साथ अपनी इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन
में लिखा,
 दोहरी मार !!कंपनी के लिए सबसे अच्छे आदमी के
साथ तैयार हो रही है
डे-4-कलिम्पोंग बेबो और जेह की इस प्यारी सी तस्वीर को सोशल मीडिया पर
बेहद पसंद किया जा रहा है। 

फैंस तो फोटो पर कॉमेंट कर अपना प्यार लुटा ही रही है लेकिन कई सेलेब्स भी इस क्यूट फोटो पर कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए है। सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने लिखा, “प्योर लव,” अर्जुन कपूर ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ “ओओओओओलिखा। जबकि
सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने लिखा
, “सबसे प्यारा” 

बता दें कि करीना जल्द ही नेटफ्लिक्स ड्रामा द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं।
इस सीरीज को
सुजॉय घोष डायरेक्ट
कर रहे है जिसकी शूटिंग इस समय दार्जिलिंग के कलिम्पोंग में चल रही हैं। शूटिंग के
लिए करीना अपने साथ जेह को भी दार्जिलिंग लेकर गई है। इस सीरीज में करीना के अलावा
जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम रोल में है।

Advertisement
Next Article