Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

करीना कपूर पर कसे गएं थे तंज , जब उन्होनें सैफ से रचाई थी शादी

09:59 AM Apr 23, 2024 IST | Tanveer Kaur

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री ने अपने से बढ़े लड़के से शादी करी थी  तो  लोगों ने उन पर काफी तंज कसे  थे । करीना कपूर खान ने साल 2012 में सैफ अली खान से शादी रचा ली थी जिसके बाद कई बॉलीवुड की हसीनाओं ने उन्हें कहा था की शादी के बाद उनका करियर ख़तम हो जाएगा लेकिन उन्होंने तभी सैफ से शादी करने का फैसला किया

शादी के बाद हो जाएंगा करीना का करियर खत्म

बॉलीवुड जगत में ऐसा कहा जाता है की अगर कोई हीरोइन शादी रचा ले तो उसका करियर ख़त्म हो जाता है । करीना कपूर ने अपनी टाइम पर एक के बाद एक हिट फिल्म्स दी है जब वी मेट से लेकर कोई भी फ़िल्म को उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया है लेकिन फिर उनको सैफ़ से प्यार हो गया जिसके बाद उन्होंने सैफ से शादी करने का फ़ैसला किया । करीना कपूर बताती है की उनको सलाह दी गई थी की वो सैफ के साथ शादी न करें लेकिन उन्होंने सैफ से शादी करने का मन बना लिया था लोगों का कहना था कि शादी करने से करियर खत्म हो जाएगा। लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी। करीना ने कहा कि हर एक्ट्रेस का शादी करने का फैसला सही होता है। करीना ने कहा कि जब उन्हें सही लगा तो उन्होंने भी शादी कर ली। इसी के दौरान करीना ने इस बात का भी खुलासा किया था की शादी से पहले वो सैफ को और जाना चाहती थी इसलिए वो उनके साथ लिविंग रिलेशनशिप में थी। उन्होंने येभी बताया की एक वक्त था जब हम लगातार शूटिंग कर रहे थे, उसके बाद यह स्वाभाविक था, उसने मुझसे शादी करने के लिए कहा और बस इतना ही।' उन्होंने कहा ली सभी ने मुझे कहा था शादी मत करना, वरना करियर खत्म हो जाएगा। फिर मैंने कहा करियर ही खत्म होना ना, जान तो नहीं जाएगी ना। मैं सैफ से प्यार करती थी उनसे करियर के चक्कर में शादी न करना उनके साथ नाइंसाफी होती।

Advertisement

शादी के बाद करीना ने दी थी हिट फिल्मस

करीना कपूर ने येभी बताया की शादी के बाद भी उन्होंने कईदी है। इसके अलावा उन्होने सैफ संग भी काम किया है और सैफ ने उनका हमेशा से सपोर्ट किया है , इसके अलावा सैफ को लेकर करीना ने ये भी बोला की वो तब चिड़चड़ी हो जाती है जब वो सैफ को लम्बे समय तक नहीं देखती हूँ।
अब करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी को १२ साल बीत गए है और दोनों एक दुसरे के साथ काफी खुश है। कपल के दो बेटे है और साथ में वो एक हैप्पी मैरिज लाइफ एन्जॉय कर रहे है .

Advertisement
Next Article