वेडिंग फंक्शंस और कॉकटेल पार्टी के लिए बेस्ट रहेंगी Kareena Kapoor की सिक्विन साड़ियां
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही फिल्म फेयर ओटीटी अवार्ड नाइट पर ये बेहद खूबसूरत सिल्वर साड़ी लुक स्टाइल किया था
करीना इस सिल्वर सिक्विन साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आ रही हैं
इस तरह की ग्लिटरी साड़ियां आजकल काफी पॉपुलर हैं, आप भी खास पार्टी के लिए ये साड़ी लुक स्टाइल करना चाहती हैं
सिल्क फैब्रिक में बैकलेस स्ट्रैपी स्लीव्स मॉडर्न डिजाइन ब्लाउज के साथ ट्राई कर सकती हैं
करीना कपूर खान अक्सर अपने सुपर स्टाइलिश एथेनिक लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं, ऐसे में बेबो के इस स्टाइलिश साड़ी लुक की बात करें तो वे इसमें एकदम डिस्को बॉल की तरह नजर आ रही हैं
करीना ने इस लुक में ब्लैक सिक्विन साड़ी को मैचिंग हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन, स्टाइलिश डायमंड ज्वेलरी और स्लीक हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है
बेबो का ये साड़ी लुक कॉकटेल और नाइट इवेंट्स के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक कलर की सिक्विन साड़ी को मैचिंग कलर साटिन ब्लाउज के साथ कैरी किया है
करीना कपूर खान ने इस साड़ी को पिंक ब्लशर और सटल नो मेकअप लुक के साथ डायमंड इयररिंग्स से स्टाइल किया है, आप भी करीना का ये साड़ी लुक स्टाइल करना चाहती हैं
स्लीक हेयर स्टाइल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ खास इवेंट पर जरूर ट्राई कर सकती हैं
इस लुक में करीना ने बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर की सिक्विन साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव्स बोटनेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है
करीना कपूर खान ने इस रॉयल साड़ी लुक को मैचिंग इयररिंग्स और स्मोकी आईज के साथ स्टाइल किया है
आप भी करीना के इस सुपर स्टाइलिश साड़ी लुक को खास शादी पार्टी फंक्शंस में ट्राई कर सकती हैं
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इस लुक में बेहद खूबसूरत डस्की पिंक कलर की प्रीड्रेप्ड साड़ी को सुपर स्टाइलिश और हॉट ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है
करीना इस साड़ी में काफी स्टाइलिश और गॉर्जियस नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने ग्लोइंग मेकअप, बोल्ड आईज और हैवी कंट्रास्ट इयररिंग्स के साथ कैरी किया है
करीना कपूर का ये साड़ी लुक यंग गर्ल्स के लिए भी एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है
आप भी किसी खास इवेंट पर करीना की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो उनका ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं