Kareena Makeup Look: करीना कपूर के सात मेकअप लुक, जिसे देख करें ट्राई
बॉलीवुड की बेबो 43 साल की हो चुकी हैं, इसके बाद भी उनका चार्म आज भी कायम है
एक्ट्रेस की खूबसूरती और स्टाइल किसी को भी उनका फैन बना सकता है
आइए देखें करीना के लेटेस्ट और स्टाइलिश मेकअप लुक्स
अगर आप अपने मेकअप को नेचुरल रखना चाहती हैं, तो आपको करीना के इस पीची मेकअप लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए
पीच कलर के ब्लश और एक ग्लॉसी बेस के साथ इस मेकअप लुक के साथ आप हर ओकेजन में सबसे खूबसूरत नजर आ सकती हैं
अगर आप अपने मेकअप को बहुत ज्यादा सिंपल और ग्लोइंग रखना चाहती है, तो आपको इस तरह के मेकअप लुक को रिक्रिएट करना चाहिए
आजकल न्यूड मेकअफ काफी ट्रेंड में है,अगर आपको भी न्यूड शेड लिपस्टिक्स से प्यार है, तो इस मेकअप से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती
अगर आपको स्मोकी आई मेकअप पसंद है, लेकिन कुछ लाइट मेकअप करना चाहती हैं, तो आपको स्मज्ड आई मेकअप ट्राई करना चाहिए
इस मेकअप लुक के लिए करीना ने पूरे फेस को काफी न्यूड रखा है
इस तरह का मेकअप लुक हर उम्र की महिला पर काफी अच्छा लगता है