Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ने दोनों बेटों के साथ यूं मनाई दिवाली, शेयर की खास फोटोज़
Kareena-Saif Diwali Celebration: देश भर में 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर फिल्मी सितारों ने इस रोशनी के त्योहार को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरे शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने पति सैफ अली खान और बेटों तैमूर और जेह के साथ अपने घर पर रोशनी के त्योहार का जश्न मनाया। इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने घर पर एक पार्टी रखी थी जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था।
करीना-सैफ ने धूमधाम से सेलिब्रेट की दिवाली
करीना कपूर खान ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करनी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पिंक कलर का सूट पहना है। तो वहीं, सैफ अली खान व्हाइट कुर्ता धोती में नजर आ रहे हैं। तैमूर और जेह भी पापा को मैचिंग कुर्ते हुए कुर्ता और धोती में नजर आ रहे हैं। वहीं कैप्शन में बेबो ने लिखा है, "साल-दर-साल और अभी भी सही पारिवारिक तस्वीर पाने की कोशिश कर रहे हैं। हैप्पी दिवाली हमारे दिल से आपके दिल तक।
View this post on Instagram
करीना कपूर की दिवाली पार्टी
करीना कपूर खान ने छोटी दिवाली वाले दिन अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें उनकी पूरा कपूर और पटौदी परिवार शामिल हुआ। बेबो की सास शर्मिला टैगोर और दोनों ननद सोहा अली खान और सबा अली खान। इसके अलावा रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट के साथ शामिल हुए। वहीं नीतू कपूर, रणधीर कपूर, बबिता कपूर, करिश्मा कपूर, आदर जैन अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ शामिल हुए।
रेड साड़ी में नजर आई थी बेबो
एक्ट्रेस करीना कपूर दिवाली पार्टी के दौरान रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आई। तो वहीं सैफ अली खान ब्लैक कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
मनोंरजन जगत की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।