Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कठुआ रेप केस पर करीना ने लिखा, मैं शर्मिंदा हूं, लोगों ने ट्रोल किया और कहा- खुद पर करो शर्म

NULL

04:11 PM Apr 16, 2018 IST | Desk Team

NULL

जम्मू-कश्मीर के गांव में आठ साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को एक बार फिर से हिला कर रख दिया हैै। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Advertisement

उस आठ साल की बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब ने #JusticeForOurChild  कैम्पेन शुरू किया है। इस कैम्पेन के साथ ही बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी जुड़े हैं।

हाल ही में इस कैम्पेन में करीना कपूर खान शामिल हुईं। करीना की ‘I am Hindustan. I am Ashamed’ लिखे पोस्टर के साथ तस्वीर स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर पर यूजर्स ने करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने कहा कि करीना को तो मुस्‍लिम से शादी करने पर शर्म आनी चाहिए। उसने अपने बच्चे का नाम भी तैमूर रखा है, जो क्रूर शासक रहा है।

https://twitter.com/W_harsh_/status/985165214244057088

इस ट्वीट के जवाब में करीना की को-स्टार स्वरा भास्कर ने जमकर क्लास लगाई। उन्होंने लिखा कि अपने होने पर तुम्हें शर्म आनी चाहिए। ईश्वर ने तुम्हें दिमाग दिया है, जिसमें तुम नफरत भरकर रखते हो।

बता दें कि कठुआ में हुई दर्दनाक घटना पर कई सितारों ने सोशल मीडिया पर जल्द इंसाफ मिलने की अपील की है। दिल दहला देने वाली गैगरेंप की घटना के बाद लोग गुस्से भरे ट्वीट कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। कई सेलेब ने पोस्टर के साथ I am Hindustan. I am Ashamed लिखे पोस्टर के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं।

सोनम कपूर ने ब्लैक एंड वाइट इमेट के साथ पोस्टर लिए अपनी तस्वीर पोस्ट की है. सोनम ने लिखा, I am Hindustan. I am Ashamed. #JusticeForOurChild 8 years old. Gangraped. Murdered. In ‘Devi’-sthaan temple. #Kathua

बता दें करीना कपूर जल्द सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ वीरे दी वेडिंग में नजर आने वाली हैं।  हाल ही में इस फ‍िल्म का म्यूजिक वीडियो शूट किया गया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Advertisement
Next Article