Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Karishma Kapoor ने 'दिल तो पागल है' के 26 साल पूरे होने पर यूं मनाया जश्न

12:48 PM Oct 31, 2023 IST | Desk News

यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'दिल तो पागल है' के रिलीज को 26 साल पूरे हो चुकें हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। आज भी यह फिल्म लोगों के पसंदीदा फिल्मों में से एक है।वहीं फिल्म के 26 साल पूरे होने पर करिश्मा कपूर ने एक पुरानी फोटो शेयर की है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।

Advertisement

'दिल तो पागल है' के 26 साल पूरे पर किया खास पोस्ट

करिश्मा कपूर ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह फिल्म के सेट पर एक दीवार के सहारे खड़ी दिख रही हैं। इस फोटो पर उनकी फिल्म का गाने भोली सी सूरत के लिरिक्स 'दूर खड़ी शर्माए' लिखा हुआ है। इसके फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है 'इस दिन एक बहुत ही खास फिल्म रिलीज हुई है। फिर एक्ट्रेस ने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और यश राज फिल्म्स को टैग करते हुए लिखा 'मेरे साथ 'दिल तो पागल है' का जश्न मनाने में शामिल हों।' करिश्मा कपूर के अलावा यशराज फिल्म्स ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सदाबहार गाने ढोलना, अरे रे अरे, प्यार कर और भोली सी सूरत के मधुर वीडियो शेयर करके फिल्म की 26वीं एनिवर्सरी मनाई है। बता दें कि फिल्म 'दिल तो पागल है' को न सिर्फ अच्छी सफलता मिली।

फैंस ने किये प्यारे मैसेज

प्रोडक्शन हाउस द्वारा पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद,फैंस ने कमेंट बॉक्स को लाल दिल और आग इमोटिकॉन से भर दिया। एक यूजर ने लिखा, "मेरा पसंदीदा, मेरे दिल के बहुत करीब।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेरी अब तक की सबसे फेवरेटफिल्मों में से एक दिल तो पागल है।" एक फैंस ने कमेंट्स किया "अब हमें इस तरह की खूबसूरत फिल्में नहीं मिलतीं!"

करिश्मा कपूर वर्क फ्रंट

करिश्मा आने वाले दिनों में 'ब्राउन' में दिखाई देंगी। 'डेल्ही बेली' फेम अभिनय देव द्वारा निर्देशित, 'ब्राउन' एक आत्मघाती शराबी रीटा ब्राउन और शराबी विधुर अर्जुन सिन्हा पर आधारित है। उनके पास सारा अली खान के साथ निर्देशक होमी अदजानिया की अगली 'मर्डर मुबारक' भी है।

 

 

Advertisement
Next Article