Karishma Tanna Blouse डिजाइन नहीं कर सकते हैं मिस, देखें 6 टॉप लुक्स
करिश्मा तन्ना का यह घुंघरू ब्लाउज सबसे अलग और खास है, इसे करिश्मा ने बेज कलर की सीक्विन साड़ी के साथ पहना है, जिस पर मैट गोल्ड सीक्विन वर्क भी है
करिश्मा का यह घुंघरू ब्लाउज मैट गोल्ड कलर में है, यह हॉल्टर नेकलाइन स्टाइल में है, जो बहुत शानदार दिख रहा है
यह डिफरेंट और गॉर्जियस लुक देता है और यदि यह सीक्विन डिजाइन में हो तो इसे आप किसी भी तरह की प्लेन साड़ी के साथ पेयर करके पार्टी लुक पा सकती हैं
यदि सीक्विन नहीं तो कम से कम एमबेलिशमेंट वाला कॉपर ब्लाउज जरूर लीजिए
इन्फिनिटी ब्लाउज को तो मनीष मल्होत्रा ने फ़ेमस कर ही दिया लेकिन जब इस पर मिरर वर्क हो तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं
करिश्मा तन्ना का यह ब्लाउज रेड कलर और गोल्डन मिरर वर्क के साथ बहुत खूबसूरत दिख रहा है
यूं तो इसे करिश्मा ने लहंगा के साथ पहना है लेकिन आप इसे साड़ी के साथ भी आसानी से पहन सकती हैं
पर्ल ब्लाउज तो अब आम हो गया है लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसे पहनकर ग्लैम लुक मिलता है
करिश्मा ने यहां इसे डस्ट पिंक कलर की साड़ी के साथ पहना है, जिस पर पर्ल वर्क है, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप एक पर्ल ब्लाउज को पर्ल वर्क वाली साड़ी के साथ ही पहनें
आप इसे किसी भी पेस्टल शेड या लाइट कलर की साड़ी के साथ पहनकर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं
ब्रोकेड ब्लाउज किसी भी सिल्क साड़ी के लुक को एन्हैन्स कर सकते हैं, आप इसे अन्य शाइनिंग साड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती हैं
यह ब्लाउज शॉर्ट नेकलाइन वाला होने के साथ स्लीव्स पर गोल्डन किरण लेस भी लगी है, इस तरह के ब्लाउज को आप लहंगा और स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं
कटवर्क ब्लाउज बहुत सुंदर दिखते हैं, और करिश्मा का यह ब्लाउज तो फुल स्लीव है, यह आइवरी कलर में है और इसे उन्होंने मैचिंग कलर के लहंगा के साथ पेयर किया है
इस तरह का ब्लाउज बहुत सूदिंग और प्यारा दिखता है, इस तरह के ब्लाउज को आप पेस्टल कलर की साड़ियों और लहंगे के साथ पेयर कर सकती हैं
इस रमजान एक्ट्रेस Tara Sutaria के टॉप 5 मिनिमल मेकअप लुक्स करें रीक्रिएट