Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar Pradesh
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Karisma Kapoor Red Looks: करिश्मा कपूर के 7 रेड लुक्स देखकर कहेंगे “लाल परी”

11:01 AM Mar 17, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

यह रेड कुर्ता सेट बेहद खूबसूरत है, जिस पर गोल्डन जरी एम्ब्रॉइडरी वर्क है, इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी है

फ्रन्ट नॉट पैटर्न वाला यह रेड गाउन ऑफ शोल्डर लुक में है, इसके साथ करिश्मा ने कुछ जायद एक्सेसरीज नहीं पहनकर बस गोल्डन इयररिंग्स ही पहना है ताकि गाउन ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहे

करिश्मा का यह रेड लहंगा दुपट्टा नहीं बल्कि फुल लेंथ मैचिंग श्रग के साथ है, इस लहंगा शीयर फैब्रिक में है, जिस पर सीक्विन वर्क है

इसका ब्लाउज और श्रग फ्लोरल सीक्विन वर्क के साथ ग्लैम लुक दे रहा है, इसे करिश्मा ने मिडिल पार्ट पोनी टेल और डायमंड डैन्जलर्स के साथ पेयर किया है

यह शीयर फैब्रिक में बना है, जिसके साथ शॉर्ट कुर्ती और मैचिंग दुपट्टा है, करिश्मा ने इसके साथ फ्लोरल पैटर्न वाला आइवरी क्लच कैरी किया है और मिडिल पार्टिंग बन बनाकर गजरा लगाया है

यह रेड शरारा सेट सुंदर है, जिसके साथ शॉर्ट लेंथ में फुल स्लीव कुर्ती है, इस कुर्ती पर रेड कलर में बीड वर्क है, जिसे फ्लोरल पैटर्न में अरेंज किया गया है

लोलो ने इसके साथ फ्लोरल डायमंड स्टड्स पहना है और बालों को ऊपर करके पोनी टेल बनाया है

रेड चीक्स और रेड लिपस्टिक लगाए वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं

Kriti Sanon Saree: कृति सेनन इंस्पायर्ड स्टाइलिश पार्टी वियर साड़ियों को करें वार्डरोब में शामिल

Advertisement
Next Article