Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये है दुनिया की सबसे महंगी SUV, कंपनी बनाएगी महज12 कार, कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

वैसे तो आपने एक से एक महंगी कार देखी होगी। लेकिन Karlmann King world Most Expensive SUV है। इस कार के लुक से लेकर इसकी पावर दोनों ही बेहद शानदार है।

08:38 AM Jul 22, 2019 IST | Desk Team

वैसे तो आपने एक से एक महंगी कार देखी होगी। लेकिन Karlmann King world Most Expensive SUV है। इस कार के लुक से लेकर इसकी पावर दोनों ही बेहद शानदार है।

वैसे तो आपने एक से एक महंगी कार देखी होगी। लेकिन Karlmann King world Most Expensive SUV वी है। इस कार के लुक से लेकर इसकी पावर दोनों ही बेहद शानदार है। इतना ही नहीं इस कार में दमदार इंजन भी दिया गया है। वहीं कार का वजन भी 6 हजार किलो है। 
Advertisement
इस अनोखी कार की एक और खास बात ये है कि इस कार को चाहकर भी 12 से ज्यादा लोग नहीं खरीद सकते हैं। क्योंकि दुनिया भर में कंपनी सिर्फ 12 कार ही बनाएगी। कार की ग्रिल को काफी ज्यादा मस्कलकर बनाया गया है। इस कार के आगे काफी चौड़ी डिस्प्ले भी दी गई है। वहीं कंपनी का लोगो भी ग्रिल के बीचों-बीच दिया गया है।
इस कार में महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें सिर्फ चार लोग ही बैठ सकते हैं। इस गाड़ी का इंटीरियर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें बैठने के बाद राजाओं जैसी फीलिंग खुद बे खुद आ जाएगी।
इस स्पेशल कार में फ्रिज,टीवी और कॉफी मशीन भी दी गई है। इसके अलावा कार में प्लेस्टेशन 4 भी दिया गया है। इसकी छत्त को भी बिल्कुल अलग सा लुक दिया गया है।
इस कार की बॉडी को डायमंड की तरह से डिजाइन किया गया है,लेकिन फिर भी इस कार की बॉडी को इस तरह नहीं बनाया गया बल्कि यह गाड़ी पर किए गए पेंट का कमाल है। 
Karlmann King में 6.8 लीटर का वी 10 इंजन भी दिया गया है। इसका इंजन 400bHP की पावर जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा की है।इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए है। 
Advertisement
Next Article