करनाल : बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश, पुलिस ने BKI के 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED बरामद
हरियाणा के करनाल में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है जहां पुलिस ने बीकेआइ ( बब्बर खालसा ) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है।
01:55 PM May 05, 2022 IST | Desk Team
हरियाणा के करनाल में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है जहां पुलिस ने बीकेआइ ( बब्बर खालसा ) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और आईडी भी बरामद हुई है। बता दें कि, इन आतंकियों को खुफिया एजेंसियों की जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जब इन्हे पकड़ा तो इनकी गाड़ी से तीन आईडी सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं।
पंजाब के ही रहने वाले हैं चारों आतंकी
बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है और वह रोबोट के जरिए विस्फोटक की जांच कर रहे हैं। पकड़े गए आतंकियों के बारे में पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, हमे सुबह खुफिया एजेंसियों से इनके बारे में जानकारी मिली थी । उन्होंने कहा, पकड़े गए चारों आतंकियों का नाम गुरप्रीत, भूपेंद्र, अमनदीप और परमिंदर है और यह चारों पंजाब के ही रहने वाले हैं। जिनमे से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना से है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने कहा कि, हमने इनकी गाड़ी से एक देसी पिस्टल, 31
जिंदा कारतूस और तीन लोहे के कंटेनर जब्त किए हैं जिनमे प्रत्येक का वजन
लगभग 2.5 किलो है।
पंजाब के ही रहने वाले हैं चारों आतंकी
बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है और वह रोबोट के जरिए विस्फोटक की जांच कर रहे हैं। पकड़े गए आतंकियों के बारे में पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, हमे सुबह खुफिया एजेंसियों से इनके बारे में जानकारी मिली थी । उन्होंने कहा, पकड़े गए चारों आतंकियों का नाम गुरप्रीत, भूपेंद्र, अमनदीप और परमिंदर है और यह चारों पंजाब के ही रहने वाले हैं। जिनमे से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना से है। इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने कहा कि, हमने इनकी गाड़ी से एक देसी पिस्टल, 31
जिंदा कारतूस और तीन लोहे के कंटेनर जब्त किए हैं जिनमे प्रत्येक का वजन
लगभग 2.5 किलो है।
Advertisement
आतंकियों को ड्रोन के जरिए मिले थे हथियार
अधिकारी ने बताया कि, पकड़े गए चारों आतंकियों से पूछताछ में पता हला है कि, इन्हें यह हथियार आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंदा ने फिरोजपुर में ड्रोन के जरिए मुहैया कराए थे। हरविंदर सिंह अभी पाकिस्तान में हैं। उन्होंने कहा, आतंकी हरविंदर ने इन्हें एक एप के जरिए एक लोकेशन दी थी। इन्हे यह विस्फोटक तेलंगाना के आदिलाबाद में रखना था। पुलिस ने चारों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और यूएपीए सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है और आगे की पूछताछ जारी है।
Advertisement