भाजपा नेता की बेटी की शादी 500 करोड़ में होगी, 40 एकड़ में होगा समारोह, 500 पंडित पढ़ेंगे मंत्र
आपने बॉलीवुड सितारों और उद्योगपतियों के बच्चों की शाही शादी तो जरूर देखी होगी। लेकिन ऐसी ही शादी भारत के कर्नाटक में होने वाली है जिसके बारे में आपने सपने में भी सोचा नहीं होगा।
10:19 AM Mar 03, 2020 IST | Desk Team
आपने बॉलीवुड सितारों और उद्योगपतियों के बच्चों की शाही शादी तो जरूर देखी होगी। लेकिन ऐसी ही शादी भारत के कर्नाटक में होने वाली है जिसके बारे में आपने सपने में भी सोचा नहीं होगा। कर्नाटक के भाजपा नेता श्रीरामुलु की बेटी की यह शादी है। वह अपनी बेटी की शादी में 100-200 करोड़ रुपए नहीं बल्कि 500 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। श्रीरामुलु की बेटी की शादी पूरे देश में सुर्खियां बटोर रही है। कर्नाटक सरकार में श्रीरामुलु मंत्री हैं और संकटमोचन भी उन्हें भाजपा का कहते हैं।
मंत्र पढेंगे 500 पंडित
बता दें कि पानी की तरह पैसा श्रीरामुलु अपनी बेटी रक्षिता की शादी में बहा रहे हैं। केवल राज्य की ही नहीं बल्कि पूरे देश की सबसे महंगी शादी इसे बता दिया गया है। पांच मार्च को रक्षिता की शादी होनी है। शादी की रस्में 9दिनों तक चलती हैं और 27 फरवरी से इनकी शुरुआत हो गई है। बता दें कि 500 पंडित मंत्र पढ़ने रक्षिता की शादी में शामिल होंगे।
शादी में शिरकत करेंगे एक लाख मेहमान
बेंगलुरु में खास इंतजाम शादी में शामिल होने वाले पुजारी और पंडित के लिए किए गए हैं। हालांकि रक्षिता की शादी में लगभग 1 लाख मेहमान पहुंचेंगे। शादी की रस्में हल्दी से लेकर बाकी सभी कार्यक्रमों में ये सारे मेहमान शिरकत करेंगे। ताज वेस्ट इंड होटल में व्यवस्था शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए किए गए हैं।
इस्तेमाल होगा 40 एकड़ जमीन का
40 एकड़ जमीन का इस्तेमाल शादी के लिए किया जा रहा है। इसमें 15 एकड़ में पार्किंग, 6 एकड़ में खाने-पीने की व्यवस्था और शादी की रस्में बाकी बची हुई जगह में होंगी संपन्न। जिस मेकअप और हेयर आर्टिस्ट ने दीपिका पादुकोण को सजाया था उसी को शादी में दुल्हन रक्षिता और अन्य रिश्तेदारों को तैयार करने के लिए बुलाया है।
काम करेंगे 300 लोग दिन-रात
शादी को सफल बनाने के लिए लगभग 300 लोग करेंगे काम। लगभग 200 फूल वाले शादी वाली जगह को सजाने में काम कर रहे हैं। इसी वजह से इस शादी को शाही शादी कह दिया गया है।
Advertisement
Advertisement