For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्नाटक : कोरोना मामलों को रोकने के लिए सीएम का ऐलान, सीमाई क्षेत्रों में जांच चौकियां की जाएगी स्थापित

देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना मालमों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि, राज्य में उन जगहों पर जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी

04:48 PM Jan 04, 2022 IST | Desk Team

देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना मालमों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि, राज्य में उन जगहों पर जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी

कर्नाटक   कोरोना मामलों को रोकने के लिए सीएम का ऐलान  सीमाई क्षेत्रों में जांच चौकियां की जाएगी स्थापित
देश के कई राज्यों में बढ़ते कोरोना मालमों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि, राज्य में उन जगहों पर जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी, जहां कर्नाटक और पड़ोसी राज्यों के गांवों के बीच संपर्क है। बोम्मई ने यह भी कहा कि इस तरह की जांच चौकियों के लिए वो थाने जिम्मेदार होंगे, जिनके अधिकार क्षेत्र में ये होंगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, पहली और दूसरी लहर के बाद से हमारा अनुभव यह रहा है कि जब भी हमारे पड़ोसी राज्यों में कोविड​​​​-19 के मामले बढ़ते हैं, तो कर्नाटक में भी संक्रमण बढ़ जाता है। हमें इस पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
Advertisement
गांवों में जांच चौकियां बनाएंगे और लोगों को तैनात करेंगे
संवाददाताओं द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में ढिलाई के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमा बहुत बड़ी है और मुख्य चौकियों पर ही जांच हो रही है। हालांकि, ग्राम स्तर पर पड़ोसी राज्यों से संपर्क है। मुख्यमंत्री ने कहा, आज मैं उन थानों को जिम्मेदार ठहराने का निर्देश जारी करने जा रहा हूं, जहां गांवों के स्तर पर संपर्क है। हम ऐसे गांवों में जांच चौकियां बनाएंगे और लोगों को तैनात करेंगे। लॉकडाउन, अर्द्ध लॉकडाउन या सप्ताहांत कर्फ्यू की संभावना के बारे में पूछे जाने पर बोम्मई ने कहा कि, उन्हें इस पर विशेषज्ञों की राय का इंतजार करना होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
जनता का चाहता हूं समर्थन : सीएम बोम्मई 
Advertisement
सीएम बोम्मई ने कहा, हमें जनस्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाना है। यह हमारी सरकार की सोच है। मैं बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए जनता का समर्थन चाहता हूं। कोविड-19 के बढ़ते ​​​मामलों को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की संभावना के बारे में बोम्मई ने कहा कि, वह शाम की बैठक में विशेषज्ञ जो भी राय देंगे, उसे मानेंगे। कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 1,290 नए मामले सामने आये और पांच मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 1,041 रोगी और तीन मरीजों की मौत के मामले बेंगलुरु के हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×