For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karnataka: सीएम बसवराज बोम्मई बोले- लिंगायत सेक्स स्कैंडल पर राज्य सरकार ने पुलिस को दी पूरी आजादी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य पुलिस को लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू से जुड़े यौन शोषण मामले से निपटने की पूरी आजादी दी गई है।

02:44 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि राज्य पुलिस को लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू से जुड़े यौन शोषण मामले से निपटने की पूरी आजादी दी गई है।

karnataka  सीएम बसवराज बोम्मई बोले  लिंगायत सेक्स स्कैंडल पर राज्य सरकार ने पुलिस को दी पूरी आजादी
लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुघा शरणारू से जुड़े मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने औपचारिक तौर से कहा कि राज्य पुलिस को इस यौन शोषण के मामले को निपटने के हमारी सरकार की तरफ से पूरी आजादी हैं।
Advertisement
 पुलिस को पूरी आजादी दी गई है और वे अपना काम कर रही है- सीएम
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोम्मई से जब इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई में देरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय इस मामले पर बात करना उचित नहीं है।
Basavaraj Bommai Biography - जानिए बसवराज बोम्मई कौन है, पिता भी थे CM
Advertisement
उन्होंने कहा, सब कुछ कानून के अनुसार किया जा रहा है। सभी सवालों के जवाब देने की जरूरत नहीं है। पुलिस को पूरी आजादी दी गई है और वे अपना काम कर रही है। इस संबंध में कोई सवाल नहीं होना चाहिए।इस बीच, सूत्रों ने कहा कि पुलिस मामले की जांच के लिए आरोपी संत की पांच दिन की हिरासत की मांग कर रही है। इससे पहले दिन में एक स्थानीय अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस ने गुरुवार को रश्मि को हिरासत में ले लिया- सीएम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारी डीवाईएसपी अनिल कुमार ने इस संबंध में अदालत में याचिका दायर की है।एक अन्य घटनाक्रम में, पुलिस ने दूसरे आरोपी हॉस्टल वार्डन रश्मि को नाबालिग लड़कियों को आरोपी संत के पास जाने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर उनका यौन शोषण किया था।पुलिस ने गुरुवार को रश्मि को हिरासत में ले लिया।मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए राष्ट्रीय महासचिव और भाजपा विधायक सी.टी. रवि ने कहा, हम किसी के पक्ष में नहीं हैं। पारदर्शी जांच की जा रही है। कानून सभी के लिए समान है, कोई भेदभाव नहीं है।जेडी(एस) के प्रदेश अध्यक्ष सी.एम. इब्राहिम ने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×