W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्नाटक ने तमिलनाडु के रिकॉर्ड की बराबरी की, जीता पांचवां विजय हजारे खिताब

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने हासिल किया पांचवां खिताब

06:47 AM Jan 19, 2025 IST | Anjali Maikhuri

मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने हासिल किया पांचवां खिताब

कर्नाटक ने तमिलनाडु के रिकॉर्ड की बराबरी की  जीता पांचवां विजय हजारे खिताब
Advertisement

Vijay Hazare Trophy 2025 को अपना चैंपियन मिल चूका है और चैंपियन टीम कोई और नहीं मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक है जिसने करुण नायर की विदर्भ को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की इन-फॉर्म स्टार मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल ने संघर्ष किया, लेकिन कर्नाटक विदर्भ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन स्मरण के शतक और कृष्णन श्रीजीत और अभिनव मनोहर के अर्द्धशतक के बाद 6 विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहा। कर्नाटक ने शनिवार को विदर्भ पर 36 रन की रोमांचक जीत के साथ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का खिताब जीता।

मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली कर्नाटक टूर्नामेंट के इतिहास में तमिलनाडु के बाद पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई।

रविचंद्रन स्मरण के शतक और कृष्णन श्रीजीत तथा अभिनव मनोहर के अर्धशतकों की बदौलत कर्नाटक ने वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 348 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने लगातार तीसरा शतक जड़ा और हर्ष दुबे ने सिर्फ 30 गेंदों पर 63 रन बनाए। लेकिन करुण नायर की विदर्भ टीम 48.2 ओवर में 312 रन पर आउट हो गई।

एक जीत ने कर्नाटक को पांच प्रयासों में अपना पांचवां विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीतने में मदद की और भारत के प्रमुख लिस्ट ए टूर्नामेंट में सबसे अधिक खिताब जीतने के तमिलनाडु के रिकॉर्ड की बराबरी की। अपना पहला फाइनल खेल रहे विदर्भ ने खेल के अंत में शानदार प्रयास किया, लेकिन कर्नाटक के प्रभावशाली तेज आक्रमण के सामने वह 36 रन पीछे रह गया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×