कर्नाटक : विजयपुर और बागलकोट में भूकंप के हल्के झटके महसूस, लोगों में दहशत
कर्नाटक के विजयपुर और बागलकोट जिलों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।
11:40 AM Jul 09, 2022 IST | Desk Team
कर्नाटक के विजयपुर और बागलकोट जिलों में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। विजयपुर, नागथाना, अलीयाबाद, घोंसागी, कल्लाकवतागी, सोमदेवराहट्टी, इंडी और बसवाना बागवाड़ी में सुबह 6.21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
विजयपुर जिला आयुक्त विजयमहंतेश दानमनावर ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है। अधिकारी घटना के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे थे। इस बीच बागलकोट में, जामखंडी शहर और आसपास के इलाकों में कई स्थानों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिला प्राधिकरण राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र और कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है।
Advertisement
Advertisement