Karnataka News : पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह गृह पृथक-वास में हैं।
05:07 AM Jul 12, 2022 IST | Desk Team
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वह गृह पृथक-वास में हैं।उन्होंने बताया कि चिकित्सक की सलाह के अनुसार, अगले 10 दिनों तक घर पर ही उनका इलाज किया जाएगा।
जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने ट्वीट किया, ‘‘हल्के बुखार और शरीर में दर्द के लक्षणों के बाद, मैंने कोविड की जांच कराई। मैं संक्रमित पाया गया हूं। चिकित्सकों ने मुझे घर में पृथक-वास में रहने और उपचार कराने की सलाह दी है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि मेरे पास न आएं। कृपया इसका मतलब अन्यथा न लें। मैं उन लोगों से भी अनुरोध करता हूं जो 3-4 दिनों में मेरे संपर्क में आए थे , बिना किसी विफलता के कोविड जांच करा ले।
Advertisement
Advertisement