Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कर्नाटक सेमीफाइनल में

NULL

01:46 PM Feb 22, 2018 IST | Desk Team

NULL

कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल (140) और रविकुमार समर्थ (125) के शतकों के बाद शानदार गेंदबाजी की बदौलत आज यहां विजय हजारे ट्राफी के लिये पहले क्वार्टरफाइनल में हैदराबाद को 103 रन से मात दी। कर्नाटक के कप्तान करूण नायर ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद टीम ने अग्रवाल और समर्थ के शतकों और इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिये 242 रन की शानदार भागीदारी से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 347 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

कर्नाटक के लिये श्रेयस गोपाल और स्टुअर्ट बिन्नी ने शानदार गेंदबाजी की जिससे हैदराबाद की टीम 42.5 ओवर में 244 रन पर आल आउट हो गयी। गोपाल ने 6.5 ओवर में 31 रन देकर पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि बिन्नी ने आठ ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट चटकाये। एम पी कृष्णा ने एक विकेट प्राप्त किया। कर्नाटक की पारी अग्रवाल और समर्थ के इर्द गिर्द ही रही जिसमें अग्रवाल ने 111 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और सात छक्के से 140 रन की शानदार पारी खेली।

समर्थ ने 125 रन के लिये 124 गेंद खेली जिसमें 13 चौके जड़े थे। इनके अलावा सीएम गौतम ने 20 और पवन देशपांडे ने 19 रन का योगदान दिया। हैदराबाद के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 59 रन देकर पांच विकेट झटके और एम रवि किरण ने 61 रन देकर दो विकेट हासिल किये। टी रवि तेजा को एक विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिये टी रवि तेजा ने 53 रन (57 गेंद में नौ चौके) और कप्तान व विकेटकीपर अम्बाती रायुडू ने 64 रन (62 गेंद में छह चौके और दो छक्के) से अर्धशतकीय पारी खेली। बीपी संदीप ने 42 रन, के रोहित रायुडू ने 28 रन और टी त्यागराजन ने 20 रन बनाये।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article