PM मोदी आज करेंगे नए पावर सेंटर 'कर्तव्य भवन' का उद्घाटन, एक ही छत के नीचे होंगे सभी मंत्रालय
Kartavya Bhawan Inaugration: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 6 अगस्त को दोपहर 12:15 बजे देश के नए पावर सेंटर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे। यह भवन सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत तैयार होने वाले 10 प्रशासनिक भवनों में से पहला है। इसे आधुनिक भारत के प्रशासनिक ढांचे को नया रूप देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। उद्घाटन समारोह के बाद प्रधानमंत्री शाम 6:30 बजे एक सार्वजनिक संबोधन भी करेंगे।
Kartavya Bhawan Inaugration: एक छत के नीचे होंगे सभी मंत्रालय
कर्तव्य भवन-3 का उद्देश्य केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक ही छत के नीचे लाकर प्रशासनिक प्रक्रिया को अधिक सरल, पारदर्शी और प्रभावशाली बनाना है। इस भवन में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME), कार्मिक मंत्रालय (DOPT), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों को स्थानांतरित किया जा रहा है। इनमें से कुछ मंत्रालय उद्घाटन के दिन से ही कार्य करना शुरू कर देंगे।
Kartavya Bhawan Inaugration: 10 कर्तव्य भवन बन रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी की सोच के अनुरूप, जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आधुनिक सरकारी भवन एक खास डिजाइन और सिस्टम के तहत बनाए जाते हैं, उसी तरह भारत में भी 10 कर्तव्य भवन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से कर्तव्य भवन-3 सबसे पहले बनकर तैयार हुआ है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत भारत के प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावशाली, एकीकृत और आधुनिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही मंत्रालयों के बीच बेहतर समन्वय, नीतियों के क्रियान्वयन में तेजी, और जनसेवा की गुणवत्ता में सुधार लाना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है।
Kartavya Bhawan Inaugration: युगे युगीन भारत म्यूजियम को होगा निर्माण
नॉर्थ और साउथ ब्लॉक, जो कि वर्षों से भारत सरकार के मुख्य प्रशासनिक केंद्र रहे हैं। इन नॉर्थ और साउथ ब्लॉक को अब म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा, जिनका नाम होगा – 'युगे युगीन भारत म्यूजियम'। इन भवनों में काम कर रहे मंत्रालयों और विभागों को धीरे-धीरे कर्तव्य भवनों में स्थानांतरित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, सेना के कई जवान लापता…देखें Video