हेरा-फेरी 3 से राजू के किरदार के लिए कार्तिक आर्यन का भी कटा पत्ता, मेकर्स ने दिया ये बड़ा अपडेट
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक फिल्म को लेकर जमकर बातें की जा रही हैं। जिसको लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आते ही रहता हैं। और ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी 3 दरअसल फिल्म का ऐलान तो कर दिया गया हैं लेकिन तक फिल्म के लिए कास्ट को फाइनल नहीं किया गया हैं। जिसको लेकर आए दिन नया अपडेट सुनने को मिल रही हैं।
11:04 AM Nov 15, 2022 IST | Desk Team
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक फिल्म को लेकर जमकर बातें की जा रही हैं। जिसको लेकर आए दिन कोई न कोई नया अपडेट सामने आते ही रहता हैं। और ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्म हेरा-फेरी 3 दरअसल फिल्म का ऐलान तो कर दिया गया हैं लेकिन तक फिल्म के लिए कास्ट को फाइनल नहीं किया गया हैं। जिसको लेकर आए दिन नया अपडेट सुनने को मिल रही हैं।
Advertisement
कुछ दिन पहले ही खबर आई थी फिल्म में राजू के किरदार निभाने वाले अक्षय कुमार को इस साल के हिट एक्टर कार्तिक आर्यन ने रिप्लेस कर दिया हैं। लेकिन अब एक बार फिर कहानी में ट्विस्ट आ गया हैं। और फिल्म को लेकर अब एक और नया और अपडेट सामने आ रहा हैं। जहां कहा जा रहा हैं की अब फिल्म में राजू के किरदार के लिए कार्तिक आर्यन का भी पत्ता साफ़ कर दिया गया हैं।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार का राजू का किरदार होगा ही नहीं। उनके सूत्रों की मानें तो, ‘जब ये खबर सामने आई थी कि अक्षय कुमार हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे, तो इस फिल्म की फ्रेंचाइजी से उनके लोकप्रिय किरदार राजू को ही पूरी तरह से निकाल दिया गया था। हेरा फेरी 3 में अक्षय का किरदार ही नहीं होगा।
हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन को एक नए किरदार के साथ शामिल किया गया है। उनका किरदार बिलकुल नया और अलग होने वाला है। इस फिल्म में एक बार फिर परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी और उन्हें कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ज्वाइन करने वाले हैं। वही अब अक्षय के फैंस तो ये खबर सुन पक्का ही मायूस हो गए होंगे की जब जब फिल्म में राजू ही नहीं होगा तो मजा कैसे आएगा।
वही अब ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला हैं की इतना बड़ा फैसला लेना मेकर्स के ऊपर भारी पड़ता हैं या फिर दर्शकों का वही प्यार और सपोर्ट मिलता हैं। वेल अब इस बात का जवाब तो फिल्म रिलीज़ होने और देखने के बाद ही पता चल पाएगा।
Advertisement