कार्तिक आर्यन ने बांधे अपनी को-स्टार अलाया एफ की तारीफों के पुल, एक्ट्रेस को बताया क्विक लर्नर
बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ अपनी हालिया रिलीज फिल्म फ्रेडी की सक्सेस इंज्वॉय कर रही हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की सभी तारीफ कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने कहा, “वह एक क्विक लर्नर हैं। वह बहुत ज़िम्मेदार है। ऐसे बहुत कम अभिनेता होते हैं जो आसानी से दिशाओं को समझ लेते हैं।
05:38 PM Dec 06, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फ्रेडी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म अलाया एफ के साथ एक्टर कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आए। वहीं फ्रेडी में अलाया और कार्तिक की जोड़ी भी फैंस को पहली बार साथ आई है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई मगर फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ऐसे में कार्तिक और अलाया इस समय अपनी फिल्म फ्रेडी की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। कार्तिक ने तो अपनी एक्टिंग का लोहा काफी पहले ही मनवा चुके हैं लेकिन इस बार अलाया को उनकी एक्टिंग के लिए काफी सराहा जा रहा है। दर्शकों को अलाया की एक्टिंग काफी पसंद आई है और हर कोई बस उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है।
अलाया एफ ने फ्रेडी में अपने प्रदर्शन से खुद को फिल्म इंडस्ट्री का डार्क हॉर्स साबित किया है। इतनी कम उम्र में बेहद डिमांडिंग रोल निभाने को लेकर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं दर्शकों और आलोचकों के तारीफों के बीच फ्रेडी में उनके आपोजिट नजर आ रहे एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी अलाया की तारीफ करते नजर आए हैं।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन ने से जब उनकी को-एक्टर अलाया एफ के साथ काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह एक क्विक लर्नर हैं और बहुत ज़िम्मेदार भी है। ऐसे बहुत कम अभिनेता होते हैं जो आसानी से दिशाओं को समझ लेते हैं। कुछ 2 या 3 टेक लेते हैं, वह कोई है जो उनसे ऊपर आती है और कहती है ‘अगर हम इसे थोड़ा बढ़ा सकते हैं, या विचार प्रक्रिया को थोड़ा कम कर सकते हैं’, तो वह सिर्फ मीटर बदल सकती है और वह उस तरह का सीन कर सकती है , जो उनके पास एक बेस्ट क्वालिटी है।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो अलाया एफ ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत अभिनेता सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से की थी। डेब्यू फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में अलाया ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो 21 साल की उम्र में अपने पिता से पहली बार मिलती है। वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘यू टर्न’, ‘श्री’ और ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ जैसी फिल्मों मंं नजर आएंगी।
Advertisement
Advertisement