फ्रेडी के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाया 14 किलो वजन, ट्रेनर ने किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल कार्तिक ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वही एक्टर ने कई हिट फिल्में दी हैं। जिसकी वजह से वो बॉक्स ऑफिस पर खूब छाए हुए भी थे। वही अब अगले साल भी कार्तिक आर्यन की कई फिल्में लाइन में लगी हुई हैं। जिसको लेकर एक्टर अभी से ही जमकर तैयारियां में जुट गए है। वही अब कार्तिक की फिल्म से एक और बड़ा खुलासा किया गया हैं। जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।
02:03 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल कार्तिक ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। वही एक्टर ने कई हिट फिल्में दी हैं। जिसकी वजह से वो बॉक्स ऑफिस पर खूब छाए हुए भी थे। वही अब अगले साल भी कार्तिक आर्यन की कई फिल्में लाइन में लगी हुई हैं। जिसको लेकर एक्टर अभी से ही जमकर तैयारियां में जुट गए है। वही अब कार्तिक की फिल्म से एक और बड़ा खुलासा किया गया हैं। जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।
Advertisement
.jpg)
दरअसल हाल ही में कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म फ्रेडी का टीजर रिलीज हुआ है। कार्तिक के फैंस को फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है। हाल ही में खबरें आ रही हैं कि कार्तिक ने फिल्म के लिए अपना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। जहां कार्तिक की तारीफ उनके सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर ने की है, जिसने बताया की बॉडी ट्रांसफॉर्मेश के लिए कार्तिक ने किस रूटीन को फॉलो किया।

Advertisement
दरअसल एक्टर के फिटनेस ट्रेनर ने खुलासा करते हुए कहा, कार्तिक आर्यन को फ्रेडी में अपने किरदार को निभाने के लिए लगभग 14 किलो वजन बढ़ाने की जरूरत थी। जब कार्तिक को पता चला की उन्हें इस फिल्म के लिए वेट गेन करना होगा तो उन्होंने काफी स्ट्रिक्ट और नियमित रूप से डाइट प्लान को फॉलो किया और कुछ ही दिनों में उनका वेट बढ़ने लगा था।
वही इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, फ्रेडी सबसे दिलचस्प और आश्चर्यजनक स्क्रिप्ट में से एक है, जिसे मैंने कभी नहीं पढ़ा। जब मैंने देखा कि मुझे इस कैरेक्टर के लिए वजन बढ़ाने की भी जरूरत होगी, मैं अन्य तैयारियों के साथ ही इसकी तैयारी शुरू कर दी। क्योंकि मैं इस किरदार को निभाने के लिए बहुत ही उत्साहित था।

वही अभी हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया हैं। जहां फिल्म के टीज़र को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला हैं। वही टीज़र में कार्तिक आर्यन के किरदार को भी खूब पसंद किया गया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन अपनी डार्कसाइड एक्सप्लोर कर रहे हैं,जो दिन में अपने मरीजों का इलाज करते तो रात में पेशेवर हत्यारे के रूप में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में एक्ट्रेस अलाया भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। जहां अलाया एफ कैनाज नाम का किरदार निभा रही हैं। जो कि एक विवाहित महिला है, जिसका हसबैंड एब्यूसिव है। वही कार्तिक और अलाया की यह फिल्म 2 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।