Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुपरहीरो के अवतार में दिखे कार्तिक आर्यन, इंस्टाग्राम पर शेयर की झलक

10:50 AM May 14, 2024 IST | Anjali Dahiya

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इसके अलावा एक्टर आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल एक्टर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस पोस्ट में एक्टर सुपरहीरो के अवतार में नजर आ रहे हैं। अब एक्टर के इस पोस्ट को देखकर फैंस तरह-तरह के क्यास भी लगा रहे हैं।

कार्तिक बने सुपरहीरो

कार्तिक ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें एक्टर ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनकी बाॅडी से काफी प्रकाश निकलता हुआ नजर आ रहा है, जैसे उनके शरीर को चिंगारियों ने घेर लिया हो। इसमें एक्टर के न सिर्फ कपड़े बल्कि मेकअप और हेयर स्टाइल भी बेहद हटके नजर आ रहे हैं। वहीं,अब कार्तिक का लेटेस्ट वीडियो देखकर हर किसी के दिमाग के घोड़े दौड़ गए हैं। अब फैंस एक्टर के इस पोस्ट पर काॅमेंट कर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। एक फैन ने इस पर काॅमेंट करते हुए लिखा है- ‘ब्रह्मास्त्र 2, कृष 4 या शक्तिमान, किसका लुक है?’ फिलहाल कार्तिक ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में सिर्फ लिखा है ‘लोडिंग।’ उन्होंने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है उनका ये लुक किस फिल्म के लिए है। फिलहाल उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

Advertisement

कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट 

कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है, जो 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा वो एक बार फिर हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं. अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित समेत कई स्टार्स नजर आएंगे. ये फिल्म भी इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती हैं. कार्तिक की दोनों फिल्मों को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Next Article